ETV Bharat / state

Himachal Electricity Department: बिजली विभाग के पास नहीं बचे मीटर, मंडी जोन में ही 7 हजार आवेदन पेंडिंग - Meter Shortage Problem in Mandi

Himachal Electricity Department: हिमाचल प्रदेश में विद्युत विभाग के सामने नई समस्या आ खड़ी हुई है. विद्युत विभाग बिजली के मीटरों की भारी कमी से जूझ रहा है. लोगों को मीटर न मिलने के चलते भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्मार्ट मीटर लगाने के चक्कर में विभाग के पास अब साधारण मीटर भी नहीं रहे हैं.

Meter Shortage in Himachal Electricity Department
मंडी बिजली विभाग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 1:46 PM IST

बिजली मीटर न मिलने से लोगों को परेशानी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में विद्युत विभाग मीटरों की कमी से जूझ रहा है. आलम यह है कि विभाग के पास आवेदनों के ढेर लग गए हैं, लेकिन कनेक्शन देने के लिए विभाग के पास मीटर ही नहीं हैं. विभाग यह समस्या बीते करीब एक साल से भी अधिक समय से झेल रहा है. यह समस्या तब से है जब विभाग स्मार्ट मीटर खरीदने जा रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह मीटर खरीदे नहीं जा सके और अब सामान्य मीटर भी विभाग के पास नहीं बचे हैं. विभाग को पुराने मीटरों से जुगाड़ लगाकर कुछ कनेक्शन जारी करने पड़ रहे हैं.

Meter Shortage in Himachal Electricity Department
हिमाचल बिजली विभाग के पास मीटरों की कमी

मंडी जोन में 7 हजार आवेदन पेंडिग: अकेले मंडी जोन की बात करें तो यहां पर ही 7 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. विद्युत विभाग के मंडी जोन के तहत 5 जिले आते हैं. जिनमें मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और हमीरपुर शामिल है. विद्युत विभाग मंडी जोन के चीफ इंजीनियर रजनीश कुमार ने बताया कि मंडी जिले में एक हजार से ज्यादा, कुल्लू जिले में 1500 से ज्यादा, बिलासपुर जिले में 1500 से ज्यादा और हमीरपुर जिले में 1500 से ज्यादा आवेदन लंबित पड़े हैं. उन्होंने बताया कि कुछ आवेदन आवेदकों के स्तर पर औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण लंबित हैं तो कुछ विभाग के स्तर पर. विभाग समय-समय पर नए मीटर खरीदता रहता है. कुछ पुराने मीटरों से भी कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं.

Meter Shortage in Himachal Electricity Department
हिमाचल बिजली विभाग के पास नहीं मिल रहे स्मार्ट मीटर

क्यों नहीं लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर: बता दें कि पूर्व सरकार के समय में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया था. इस कारण स्मार्ट मीटर लगाने का औचित्य ही नहीं बचा था. अब मौजूदा सरकार ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की वादा किया गया है. ऐसे में यदि लोगों को बिजली फ्री में मिलती है तो फिर स्मार्ट मीटर लगाने का कोई लाभ विभाग को नहीं मिलेगा, लेकिन स्मार्ट मीटर के चक्कर में विभाग के पास सामान्य मीटरों की भी खासी कमी हो गई है.

ये भी पढ़ें: करसोग में उठाऊ पेयजल योजना बना सफेद हाथी, अधिकारी बना रहे कभी मौसम तो कभी लो वोल्टेज का बहाना, 8 पंचायतों के 54 गांव प्रभावित

बिजली मीटर न मिलने से लोगों को परेशानी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में विद्युत विभाग मीटरों की कमी से जूझ रहा है. आलम यह है कि विभाग के पास आवेदनों के ढेर लग गए हैं, लेकिन कनेक्शन देने के लिए विभाग के पास मीटर ही नहीं हैं. विभाग यह समस्या बीते करीब एक साल से भी अधिक समय से झेल रहा है. यह समस्या तब से है जब विभाग स्मार्ट मीटर खरीदने जा रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह मीटर खरीदे नहीं जा सके और अब सामान्य मीटर भी विभाग के पास नहीं बचे हैं. विभाग को पुराने मीटरों से जुगाड़ लगाकर कुछ कनेक्शन जारी करने पड़ रहे हैं.

Meter Shortage in Himachal Electricity Department
हिमाचल बिजली विभाग के पास मीटरों की कमी

मंडी जोन में 7 हजार आवेदन पेंडिग: अकेले मंडी जोन की बात करें तो यहां पर ही 7 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. विद्युत विभाग के मंडी जोन के तहत 5 जिले आते हैं. जिनमें मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और हमीरपुर शामिल है. विद्युत विभाग मंडी जोन के चीफ इंजीनियर रजनीश कुमार ने बताया कि मंडी जिले में एक हजार से ज्यादा, कुल्लू जिले में 1500 से ज्यादा, बिलासपुर जिले में 1500 से ज्यादा और हमीरपुर जिले में 1500 से ज्यादा आवेदन लंबित पड़े हैं. उन्होंने बताया कि कुछ आवेदन आवेदकों के स्तर पर औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण लंबित हैं तो कुछ विभाग के स्तर पर. विभाग समय-समय पर नए मीटर खरीदता रहता है. कुछ पुराने मीटरों से भी कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं.

Meter Shortage in Himachal Electricity Department
हिमाचल बिजली विभाग के पास नहीं मिल रहे स्मार्ट मीटर

क्यों नहीं लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर: बता दें कि पूर्व सरकार के समय में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया था. इस कारण स्मार्ट मीटर लगाने का औचित्य ही नहीं बचा था. अब मौजूदा सरकार ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की वादा किया गया है. ऐसे में यदि लोगों को बिजली फ्री में मिलती है तो फिर स्मार्ट मीटर लगाने का कोई लाभ विभाग को नहीं मिलेगा, लेकिन स्मार्ट मीटर के चक्कर में विभाग के पास सामान्य मीटरों की भी खासी कमी हो गई है.

ये भी पढ़ें: करसोग में उठाऊ पेयजल योजना बना सफेद हाथी, अधिकारी बना रहे कभी मौसम तो कभी लो वोल्टेज का बहाना, 8 पंचायतों के 54 गांव प्रभावित

Last Updated : Nov 19, 2023, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.