ETV Bharat / state

मंडी में भारी बारिश से करीब 150 ट्रांसफार्मर और 50 सड़कें प्रभावित, इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी - आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी

मंडी में बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, मंडी जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदी नालों के करीब न जाने की अपील की है.

rain in mandi
rain in mandi
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 5:33 PM IST

मंडी: पूरे प्रदेश में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मंडी में बारिश के कहर से जहां कई संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं. जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी करते हुए लोगों से नदी नालों के करीब न जाने की अपील की है. प्रशासन ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी है.

मूसलाधार बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. सात मील के पास भारी भूस्खलन (landslide) से मार्ग बंद पड़ा है. पहाड़ियों से गिर रहे मलबे की चपेट में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं, वैकल्पिक कमांद बजौर मार्ग भी ठप है.

मंडी उपायुक्त अरिंदम चौधरी (Mandi DC Arindam Choudhary) ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला में 50 से अधिक सड़कें बंद होने के साथ 150 के करीब विद्युत ट्रांसफार्मर (power transformer) प्रभावित हुए हैं. प्रभावित सड़कों को ठीक करने के लिए मशीनरी और लेबर तैनात किए गए हैं. अरिंदम चौधरी ने कहा कि आपदा के समय प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र (disaster management center mandi) के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204, 8991118848 पर काॅल की जा सकती है.

मंडी: पूरे प्रदेश में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मंडी में बारिश के कहर से जहां कई संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं. जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी करते हुए लोगों से नदी नालों के करीब न जाने की अपील की है. प्रशासन ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी है.

मूसलाधार बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. सात मील के पास भारी भूस्खलन (landslide) से मार्ग बंद पड़ा है. पहाड़ियों से गिर रहे मलबे की चपेट में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं, वैकल्पिक कमांद बजौर मार्ग भी ठप है.

मंडी उपायुक्त अरिंदम चौधरी (Mandi DC Arindam Choudhary) ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला में 50 से अधिक सड़कें बंद होने के साथ 150 के करीब विद्युत ट्रांसफार्मर (power transformer) प्रभावित हुए हैं. प्रभावित सड़कों को ठीक करने के लिए मशीनरी और लेबर तैनात किए गए हैं. अरिंदम चौधरी ने कहा कि आपदा के समय प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र (disaster management center mandi) के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204, 8991118848 पर काॅल की जा सकती है.

वीडियो.

ये भी पढे़ं- WEATHER UPDATE: हिमाचल के इन चार जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.