मंडी: जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने रणनीति बनाई है. खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी चीजों का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा और इसमें बचाव व सुरक्षा भी अहम रहेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी में बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा ने की. इस मौके पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाने पर सहमति जताई गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में बालिकाओं और बाल स्कूल जोगिंद्रनगर में छात्रों की जिला स्तरीय माइनर प्रतियोगिता करवाई जाएगी और छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला में होंगे. इसके साथ जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गागल स्कूल में करवाने पर सहमति जताई गई.
शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता की तारीख जल्द ही तय की जाएगी. वहीं, दस मई को 22 जोनों में हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किए जाने पर भी सहमति जताई गई है.
खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह गुलेरिया ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, प्रवक्ताओं, डीपीई, पीईटी को निर्देश जारी किए. इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी रमण वैद्य, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट दिनेश नारंग, वाईस प्रेजिडेंट महेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य 200 से अधिक शिक्षक मौजूद रहे.