ETV Bharat / state

मंडी को 2021 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य, अलग-अलग स्तर पर कमेटियां गठित - क्षय रोग

मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी के सम्मेलन कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति  बैठक का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की.

डॉ. जीवानंद चौहान
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:05 PM IST

मंडी : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी के सम्मेलन कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने मंडी जिला को वर्ष 2021 तक क्षय रोग(टीबी) मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को पूर्ण रूप से क्षय रोग मुक्त करने के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं. इस काम में विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिला मंडी में क्षय रोग की पहचान, मरीजों की काउंसलिंग, नियमित रूप से दवा देने व निगरानी के लिए गठित कमेटियों की तरफ से सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

वीडियो

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं व स्वंयसेवी संस्थाओं से भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जाकर क्षयरोग बारे जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

मंडी : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी के सम्मेलन कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने मंडी जिला को वर्ष 2021 तक क्षय रोग(टीबी) मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को पूर्ण रूप से क्षय रोग मुक्त करने के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं. इस काम में विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिला मंडी में क्षय रोग की पहचान, मरीजों की काउंसलिंग, नियमित रूप से दवा देने व निगरानी के लिए गठित कमेटियों की तरफ से सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

वीडियो

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं व स्वंयसेवी संस्थाओं से भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जाकर क्षयरोग बारे जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Intro:मंडी : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को वर्ष 2021 तक क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2021 तक पूरे प्रदेश के साथ साथ मंडी जिले को भी क्षय रोग मुक्त बनाया जाएगा। वे आज जोनल अस्पताल मंडी के सम्मेलन कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति तथा जिला टीबी फोरम की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

Body:उन्होंने कहा कि मंडी जिला को पूर्णतः क्षय रोग मुक्त करने के लिए अलग अलग कमेटियां गठित की गई हैं, इस काम में विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है । जिला में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आशावर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा एनजीओ व पीआरआई के सदस्यों द्वारा टीबी मरीजों की पहचान की जा रही है और काउंसलिंग व मरीजों को नियमित रूप से दवाईयां देने के साथ साथ निगरानी रखी जा रही है । क्षय रोग के मरीजों के लिए छः महीने की दवा सेवन का कोर्स है और यदि मरीज नियमित रूप से दवा लेता है तो छः महीने में क्षयरोग से मुक्ति मिल जाती है ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला मंडी में क्षय रोग की पहचान, मरीजों की काउंसलिंग, नियमित रूप से दवा देने व निगरानी के लिए गठित कमेटियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान में एक्टिव केस फाइंडिंग एक प्रमुख गतिविधि है जिसके माध्यम से क्षय रोग के मरीजों की आसानी से पहचान व जांच की जा सकती है ।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 2021 तक जिला को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को हर पंचायत में ऐसे मरीजों की पहचान करने व टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने पर काउंसलिंग व नियमित दवाईयां का सेवन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा के यह एक चुनौतहपूर्ण काम है जिसे आपसी सहयोग से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने क्षय रोगियों से भी आह्वान किया कि वे सरकारी या सत्यापित स्वास्थ्य केंद्रों में ही जांच करवाएं ताकि बीमारी का सही पता लग सके और रोग के मुताबिक उपचार किया जा सके । उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं व स्वंयसेवी संस्थाओं से भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया । उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जाकर क्षयरोग बारे जागरूक करने के निर्देश भी दिए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने क्ष्य रोग उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक का संचालन जिला क्षयरोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरिंदम रॉय ने किया और क्षयरोग उन्मूलन को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी । क्षयरोग मुक्ति के लिए सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।

बाइट : डॉक्टर जीवानंद चौहान, सीएमओ मंडी।
Conclusion:इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सरला ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश, जिला क्षयरोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरिंदम रॉय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. अनुराधा, आयुर्वेद अधिकारी डॉ जमीर खान, कैमिस्ट संघ के प्रधान योगेश सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.