मंडी: जिला मंडी की बैहल पंचायत में बीती 25 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत का मामला अब एसपी मंडी के दरबार पहुंचा है. शनिवार को मायके पक्ष के लोग महिला मंडल व तरनोह पंचायत उप-प्रधान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले. मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिलकर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.
बता दें कि बीती 25 जनवरी को बैहल पंचायत में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. इसके बाद मायके पक्ष ने उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मृतक महिला के परिजनों का कहना है ससुराल वाले पिछले 2 साल से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. बेटी ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर बैहल पंचायत को भी इस संबंध में शिकायत की थी. वहीं, महिला पुलिस थाना मंडी में भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ससुराल पक्ष ने कुछ दिन तक उनकी बेटी को तंग करना बंद कर दिया था. लेकिन, फिर से ससुराल वाले उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लग गए.
मृतका की मां दया देवी का कहना है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है. तरनोह पंचायत उपप्रधान देव कुमार शर्मा ने बताया ससुरालियों ने बेटी के आत्महत्या की सूचना तक मायका पक्ष को नहीं दी. उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग उठाई है. वहीं, जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला के पति व सास को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के घर बिलासपुरी धाम: राज्यपाल और बीजेपी अध्यक्ष पहुंचे, थोड़ी देर में पहुंचेंगे सीएम सुक्खू