ETV Bharat / state

International Shivratri Festival: 24 फरवरी को नशे के खिलाफ पुलिस की मैराथन में दौड़ेंगे मंडी वासी

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 6:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 में 24 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए प्रतिभागियों को एक दिन पहले पंजीकरण करवाना होगा. (Marathon organized in Mandi) (International Shivratri Festival 2023)

Marathon organized in Mandi
Marathon organized in Mandi

मंडी: हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 24 फरवरी को तीन वर्गों में रेस होगी. इसमें मैराथन, हाफ मैराथन व शॉर्ट रेस शामिल होगी. इस दौरान विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुलिस विभाग के द्वारा नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

सेरी मंच से 24 फरवरी को शुरू होगी मैराथन- मैराथन 24 फरवरी को सुबह शहर के सेरी मंच से शुरू होगी. जिसके लिए पंजीकरण एक दिन पहले करना होगा. इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस विभाग यातायात नियमों की जागरूकता, नशा निवारण और तंबाकू निषेध विषयों को लेकर मैराथन करवाता है जो कि काफी सफल रहती है.

24 फरवरी को सुबह 7 बजे होगा पंजीकरण- इसमें सबसे ज्यादा मनोरंजक फन रेस रहती है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भाग लेते हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी में 19 से 25 फरवरी तक शिवरात्रि का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान खेलकूद कमेटी द्वारा विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाता है. शिवरात्रि मेला खेलकूद कमेटी अध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का 24 फरवरी को सुबह सात बजे पंजीकरण किया जाएगा.

मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना- वहीं, इसके उपरांत सेरी मंच पर ही प्रतिभागियों की चिकित्सा जांच की जाएगी. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में उनकी रुचि को बढ़ाना है. उन्होंने प्रतिभागियों से मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने बताया कि छोटी रेस पुल घराट तक जबकि फुल मैराथन बल्ह के गुटकर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान पुलिस विभाग रेस में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए हर दम साथ रहेगा. इसके बाद शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर ही विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: वाराणसी में राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता, हिमाचल के 180 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

मंडी: हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 24 फरवरी को तीन वर्गों में रेस होगी. इसमें मैराथन, हाफ मैराथन व शॉर्ट रेस शामिल होगी. इस दौरान विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुलिस विभाग के द्वारा नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

सेरी मंच से 24 फरवरी को शुरू होगी मैराथन- मैराथन 24 फरवरी को सुबह शहर के सेरी मंच से शुरू होगी. जिसके लिए पंजीकरण एक दिन पहले करना होगा. इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस विभाग यातायात नियमों की जागरूकता, नशा निवारण और तंबाकू निषेध विषयों को लेकर मैराथन करवाता है जो कि काफी सफल रहती है.

24 फरवरी को सुबह 7 बजे होगा पंजीकरण- इसमें सबसे ज्यादा मनोरंजक फन रेस रहती है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भाग लेते हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी में 19 से 25 फरवरी तक शिवरात्रि का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान खेलकूद कमेटी द्वारा विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाता है. शिवरात्रि मेला खेलकूद कमेटी अध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का 24 फरवरी को सुबह सात बजे पंजीकरण किया जाएगा.

मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना- वहीं, इसके उपरांत सेरी मंच पर ही प्रतिभागियों की चिकित्सा जांच की जाएगी. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में उनकी रुचि को बढ़ाना है. उन्होंने प्रतिभागियों से मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने बताया कि छोटी रेस पुल घराट तक जबकि फुल मैराथन बल्ह के गुटकर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान पुलिस विभाग रेस में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए हर दम साथ रहेगा. इसके बाद शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर ही विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: वाराणसी में राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता, हिमाचल के 180 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.