मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 की शोभा बढ़ाने के लिए मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरुनाग लाव लश्कर के साथ 9 फरवरी को अपने मूल स्थान से मंडी के लिए रवाना होंगे. देव कमरुनाग की छड़ी ज्यूणी घाटी के कांडी कमरुनाग गांव के पास बने भंडार में रखी गई है. देव कमरुनाग यहां से वीरवार को सुबह 9 बजे रवाना होंगे.
देव कमरुनाग की पैदल यात्रा: देव कमरुनाग की पैदल यात्रा 17 फरवरी को मंडी पहुंचेगी. मंडी पहुंचने पर जिला प्रशासन की तरफ से पुल घराट में उपायुक्त मंडी अरिंमद चौधरी बड़ा देव कमरुनाग का स्वागत करेंगे. उसके बाद बड़ा देव कमरुनाग राज माधव राय मंदिर में हाजिरी भरने के बाद राज दरबार में हाजिरी भरेंगे.
टारना माता मंदिर परिसर में विराजमान होंगे देव कमरुनाग: उसके बाद देव कमरुनाग पूरे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान टारना माता मंदिर परिसर में विराजमान होते हैं. यहां बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और आशीवार्द प्राप्त करते हैं. देव कमरुनाग अकेले ऐसे देव हैं जो न तो किसी जलेब में भाग लेते हैं और न ही शिवरात्रि महोत्सव के लिए पड्डल मैदान में विराजमान होते हैं. देवता गुर गुरु देव सिंह ठाकुर ने बताया कि देव कमरुनाग 9 फरवरी को सुबह 9 बजे मंडी जनपद के लिए रवाना होंगे.
देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने पर शुरू होगा शिवरात्रि महोत्सव: गौरतलब है कि बडा देव कमरुनाग जब तक मंडी जनपद में नहीं पहुंचते तब तक शिवरात्रि महोत्सव का आगाज नहीं होता. हालांकि, शिवरात्रि तैयारियां पहले से ही चल रही होती हैं. सबसे पहले बड़ा देव कमरुनाग का ही छोटी काशी मंडी में आगमन होता है. उसके बाद ही अन्य देवी- देवता जनपद में पहुंचते हैं. वहीं देव कमरुनाग साल में सिर्फ एक बार ही मंडी आते हैं और इस महोत्सव में भाग लेते हैं. बता दें कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Shivratri Festival In Mandi: तारकेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भूतनाथ का श्रृंगार, भोले बम के जयकारों से गूंजी छोटी काशी