मंडी: मंडी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. सदर थाना पुलिस की टीम ने 750 ग्राम चरस के साथ कांगड़ा जिले के ज्वाली निवासी 30 वर्षीय युवक को गिरफ्तार (Mandi police caught charas)किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भयूली पुल के पास नाका लगाया हुआ था. एक बस को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो बस में सवार युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया. पुलिस ने जब उक्त युवक की तलाशी ली तो उससे 750 ग्राम चरस (Mandi police caught charas)की खेप बरामद की गई.
पकड़े गए युवक का नाम मेघ सेन पुत्र जीतो राम उम्र 30 साल निवासी गांव लखनार डाकघर बहाली तसलील ज्वाली जिला कांगड़ा है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि सदर थाना की टीम ने बीते दो महीनों में चरस तस्करी का 12वां मामला दर्ज किया है. इससे पहले 11 मामलों में चरस तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका.
ये भी पढ़ें :कुल्लू में 4000 लोग ऐसे जो आज भी दो बिस्वा भूमि की राह ताक रहे: भूमिहीन एवं आवासहीन कल्याण संघ