ETV Bharat / state

2002 से एक्सीडेंट केस में फरार अपराधी को मंडी पुलिस ने दबोचा, ऐसे मिला सुराग

पीओ सेल मंडी को एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में मिली सफलता. 2002 में दर्ज हुए लापरवाही से सड़क दुर्घटना मामले में एक उद्घोषित अपराधी को चंडीगढ़ से धर दबोचा है.

absconding criminal arrested by Mandi police
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 7:08 PM IST

सुंदरनगर: पीओ सेल मंडी को एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने साल 2002 में दर्ज हुए लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को चंडीगढ़ के धनास से धर दबोचा है.

जानकारी के अनुसार आरोपी सोहन सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी घर क्रमांक 155-ए,सेक्टर 30-ए चंडीगढ़ के खिलाफ वर्ष 2002 में आईपीसी की धारा 279 व 337 का मामला बल्ह पुलिस थाना में दर्ज हुआ था. वहीं ये मामला जेएमआईसी मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और सोहन सिंह लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 2008 में अदालत ने सोहन सिंह को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया.

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था. पीओ सेल मंडी को सोहन सिंह के अंबेडकर नगर कालोनी, धनास,चंडीगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने धर दबोचा है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

सुंदरनगर: पीओ सेल मंडी को एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने साल 2002 में दर्ज हुए लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को चंडीगढ़ के धनास से धर दबोचा है.

जानकारी के अनुसार आरोपी सोहन सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी घर क्रमांक 155-ए,सेक्टर 30-ए चंडीगढ़ के खिलाफ वर्ष 2002 में आईपीसी की धारा 279 व 337 का मामला बल्ह पुलिस थाना में दर्ज हुआ था. वहीं ये मामला जेएमआईसी मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और सोहन सिंह लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 2008 में अदालत ने सोहन सिंह को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया.

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था. पीओ सेल मंडी को सोहन सिंह के अंबेडकर नगर कालोनी, धनास,चंडीगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने धर दबोचा है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

Intro:पीओ सेल मंडी ने पकड़ा उदघोषित अपराधी, सडक हादसे के मामले में था फरारBody:सुंदरनगर : पीओ सेल मंडी ने एक और उदघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने वर्ष 2002 में दर्ज हुए लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने के मामले में एक उदघोषित अपराधी को चंडीगढ़ के धनास से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपी सोहन सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी घर क्रमांक 155-ए,सेक्टर 30-ए चंडीगढ़ के खिलाफ वर्ष 2002 में आईपीसी की धारा 279 व 337 का मामला बल्ह पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। वहीं यह मामला जेएमआईसी मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और सोहन सिंह लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2008 में अदालत ने सोहन सिंह को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सेल मंडी को सोहन सिंह का अंबेडकर नगर कालोनी, धनास,चंडीगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने धर दबोचा है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.