ETV Bharat / state

4 माह बाद भी ठीक नहीं हुआ पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे, पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने बंद किया काम - National Highway damaged near Pandoh Dam

मंडी में पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे मरम्मत का कार्य ठेकेदार ने पेमेंट न मिलने पर बंद कर दिया है. बता दें कि 4 माह पहले पंडोह के पास लैंडस्लाइड होने से एनएच का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके मरम्मत का कार्य चल रहा था. वहीं, एनएच दुरुस्त नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे अभी क्षतिग्रस्त
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 2:11 PM IST

पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे अभी क्षतिग्रस्त

मंडी: पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे के जिस कार्य को दशहरा से पहले पूरा करने की बात कही गई थी, वो नेशनल हाईवे आज भी 4 माह बीत जाने के बावजूद ठीक नहीं हो पाया है. वहीं, नेशनल हाईवे की मरम्मत करने वाले ठेकेदार ने पेमेंट नहीं मिलने पर काम बंद कर दिया है. हाईवे ठीक नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बीती 13 अगस्त को पंडोह डैम के पास बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. यहां पर हाईवे का 100 मीटर से ज्यादा का हिस्सा जमींदोज होकर डैम में समा गया. जिसकी वजह से उस दौरान 4 दिनों तक हाईवे पूरी तरह से बंद रहा था. बाद में डैम के पास एक वैकल्पिक मार्ग बनाकर इसे यातायात के लिए अस्थायी तौर पर बहाल किया गया, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी यहां पर क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे को दुरुस्त नहीं किया जा सका है.

Mandi NH repair work near Pandoh dam
पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त

वहीं, पेमेंट का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार ने भी काम को बंद कर दिया है, जिससे अब काम के जल्द पूरा होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस कारण स्थानीय लोगों और कुल्लू-मनाली की तरफ आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है और इसे चौड़ा करके टायरिंग भी कर दी गई है.

Mandi NH repair work near Pandoh dam
पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने बंद किया हाईवे का काम

स्थानीय निवासी रफीक, तारा चंद और हरि राम ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर बड़े वाहन तंग सडक के कारण फंस जा रहे हैं, जिस कारण लंबा जाम लग रहा है. लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन्होंने सरकार और प्रशासन से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है. ताकि लोगों को बेहतरीन यातायात सुविधा मिल सके.

इस मामले को लेकर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से बात की गई. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत का 80 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया गया है. ठेकेदार और एनएचएआई के बीच पेमेंट को लेकर कुछ विवाद चल रहा है, जिसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही इस विवाद को सुलझाकर कार्य को दोबारा से शुरू करके पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिली मदद, एनडीआरएफ से ₹633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी

पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे अभी क्षतिग्रस्त

मंडी: पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे के जिस कार्य को दशहरा से पहले पूरा करने की बात कही गई थी, वो नेशनल हाईवे आज भी 4 माह बीत जाने के बावजूद ठीक नहीं हो पाया है. वहीं, नेशनल हाईवे की मरम्मत करने वाले ठेकेदार ने पेमेंट नहीं मिलने पर काम बंद कर दिया है. हाईवे ठीक नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बीती 13 अगस्त को पंडोह डैम के पास बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. यहां पर हाईवे का 100 मीटर से ज्यादा का हिस्सा जमींदोज होकर डैम में समा गया. जिसकी वजह से उस दौरान 4 दिनों तक हाईवे पूरी तरह से बंद रहा था. बाद में डैम के पास एक वैकल्पिक मार्ग बनाकर इसे यातायात के लिए अस्थायी तौर पर बहाल किया गया, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी यहां पर क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे को दुरुस्त नहीं किया जा सका है.

Mandi NH repair work near Pandoh dam
पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त

वहीं, पेमेंट का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार ने भी काम को बंद कर दिया है, जिससे अब काम के जल्द पूरा होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस कारण स्थानीय लोगों और कुल्लू-मनाली की तरफ आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है और इसे चौड़ा करके टायरिंग भी कर दी गई है.

Mandi NH repair work near Pandoh dam
पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने बंद किया हाईवे का काम

स्थानीय निवासी रफीक, तारा चंद और हरि राम ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर बड़े वाहन तंग सडक के कारण फंस जा रहे हैं, जिस कारण लंबा जाम लग रहा है. लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन्होंने सरकार और प्रशासन से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है. ताकि लोगों को बेहतरीन यातायात सुविधा मिल सके.

इस मामले को लेकर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से बात की गई. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत का 80 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया गया है. ठेकेदार और एनएचएआई के बीच पेमेंट को लेकर कुछ विवाद चल रहा है, जिसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही इस विवाद को सुलझाकर कार्य को दोबारा से शुरू करके पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिली मदद, एनडीआरएफ से ₹633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी

Last Updated : Dec 13, 2023, 2:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.