मंडी: जिला मंडी की बीजेपी महिला मोर्चा प्रधान व नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने हर वार्ड के पन्ना प्रमुखों से किए जा रहे संवाद के तहत एक बैठक की. विधानसभा क्षेत्र मंडी में सुमन ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पन्ना प्रमुखों के साथ संवाद किया.
नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने बैठक के दौरान संगठन को लेकर सभी पन्ना प्रमुखों से बात की. इस दौरान कोरोना वायरस के चलते कोरोना योद्धाओं की मदद, उनका सम्मान, फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व कोविड फंड आदि पर चर्चा की गई. उन्होंने इसके लिए बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई कठिन, लेकिन तनाव लेने की जरूरत नहीं : उद्धव ठाकरे
सुमन ठाकुर ने बताया कि वार्ड नंबर पांच पैलेस कॉलोनी के महिला मंडल महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ मिलकर लगातार फेस मास्क तैयार कर लोगों में वितरित कर रहे हैं, जबकि इस वार्ड के साहसी युवा अपने स्तर पर जगह-जगह सैनिटाइजिंग कर रहे हैं. युवा मोर्चा के सदस्य वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा कोरोना योद्धाओं को चाय-बिस्किट आदि का वितरण कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना संकट के बीच भाजपा भी जरूरतमंदों की विभिन्न माध्यमों से मदद कर रही है. बैठख के दौरान पन्ना प्रमुखों के साथ संवाद कर उन्हें आगे भी यह अभियान जारी रखने व आवश्यक कदम उठाने को कहा गया.