ETV Bharat / state

मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से खच्चरों पर लदवाई जा रही बजरी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:41 PM IST

मंडी में लोक निर्माण विभाग पधर के अधीन रखे गए मल्टीटास्क वर्करों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मल्टी टास्क वर्कर नाले में बजरी की खुदाई करते और बजरी को खच्चरों पर लादते दिख रहे हैं. इस वीडियो में मल्टी टास्क वर्करों ने भड़वाहन पंचायत के प्रधान और विभाग पर आरोप लगाए हैं कि उनसे इस तरह का काम करवाया जा रहा है और उन्हें आराम भी नहीं करने दिया जाता. इसके अलावा सैलेरी भी नहीं दी जा रही है. वहीं, इस मामले पर पंचायत प्रधान और विभागीय अधिकारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. (Multi task workers video viral) (Multi task workers loading gravel on a mule)

Multi task workers video viral
Multi task workers video viral
मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से खच्चरों पर सामान लदवाने का वीडियो वायरल हो रहा है

मंडी: इन दिनों मंडी जिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग बजरी निकालने का काम कर रहे हैं. वायरल वीडियो मंडी जिले के पधर का बताया जा रहा है. वीडियो में लोक निर्माण विभाग के अधीन रखे गए मल्टीटास्क वर्करों से खच्चरों पर बजरी लदवाने का आरोप है. मामला लोक निर्माण विभाग पधर द्वारा रखे गए मल्टीटास्क वर्कर का है. जंहा विभाग द्वारा नाले में बजरी की खुदाई करने के बाद बजरी को खच्चरों में लादा जा रहा है. वहीं, मल्टी टास्क वर्करों ने इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल कर दी है.

मल्टी टास्क वर्करों से खच्चरों पर बजरी लदवाई जा रही: वायरल हो रही इस वीडियो में एक शख्स को खुद को मल्टी टास्क वर्कर बता रहा है और वहां काम कर रहे लोगों के बारे में बता रहा है. वीडियो के मुताबिक विभाग ने उन्हें पंचायत के हवाले किया है और भड़वाहन पंचायत के प्रधान मल्टी टास्क वर्करों से खड्ड में बजरी की खुदवाई करवा कर खच्चरों पर लदवा रहे हैं. मल्टी टास्क वर्करों का कहना है कि इस दौरान उन्हें रेस्ट करने का भी वक्त नहीं दिया जा रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स बोल रहा है कि 4500 रुपये महीने की सैलेरी में उनसे इतना काम करवाया जा रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

क्या बोले भड़वाहन पंचायत के प्रधान: इस बारे में पंचायत प्रधान भड़वाहन जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि दमेला खड्ड पर डायवर्जन का कार्य किया है. उक्त स्थान पर बजरी डालनी थी जिस पर गांव वालों ने अपने पैसों से खच्चरें हायर की थी और विभाग ने लेबर भेजी थी. लेकिन जो लेबर आई थी उन्होंने आधा घंटा भी कार्य नहीं किया है. उन्होंने मल्टी टास्क वर्करों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया.

वायरल वीडियो की पूछताछ जारी: वीडियो वायरल होने के बाद सहायक अभियंता पधर मस्त राम नायक का कहना है कि मल्टी टास्क वर्करों को ड्यूटी रूल का पता नहीं है. उनके मुताबिक ये काम मल्टी टास्क वर्करों का है और विभाग की ओर से ही पंचायत को ये मुहैय्या करवाए गए थे. दमेला खड्ड में डायवर्जन का कार्य किया जा रहा है. जंहा पर बजरी डालनी थी और इसके लिए पंचायत प्रधान ने खच्चरें मुहैया करवाई थी. डायवर्जन की जगह पर बजरी उठाने के लिए विभाग ने ही लेबर लगाई है. वीडियो किस उद्देश्य से बनाई गई है, विभाग इस संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती की थी. उस दौरान भर्ती में आए लोगों से सीमेंट की 50 किलो की बोरी उठाकर दौड़ लगवाई गई थी. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस ने कार से 9 किलो 824 ग्राम चरस की बरामद, डोडरा क्वार का रहने वाला है आरोपी

मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से खच्चरों पर सामान लदवाने का वीडियो वायरल हो रहा है

मंडी: इन दिनों मंडी जिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग बजरी निकालने का काम कर रहे हैं. वायरल वीडियो मंडी जिले के पधर का बताया जा रहा है. वीडियो में लोक निर्माण विभाग के अधीन रखे गए मल्टीटास्क वर्करों से खच्चरों पर बजरी लदवाने का आरोप है. मामला लोक निर्माण विभाग पधर द्वारा रखे गए मल्टीटास्क वर्कर का है. जंहा विभाग द्वारा नाले में बजरी की खुदाई करने के बाद बजरी को खच्चरों में लादा जा रहा है. वहीं, मल्टी टास्क वर्करों ने इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल कर दी है.

मल्टी टास्क वर्करों से खच्चरों पर बजरी लदवाई जा रही: वायरल हो रही इस वीडियो में एक शख्स को खुद को मल्टी टास्क वर्कर बता रहा है और वहां काम कर रहे लोगों के बारे में बता रहा है. वीडियो के मुताबिक विभाग ने उन्हें पंचायत के हवाले किया है और भड़वाहन पंचायत के प्रधान मल्टी टास्क वर्करों से खड्ड में बजरी की खुदवाई करवा कर खच्चरों पर लदवा रहे हैं. मल्टी टास्क वर्करों का कहना है कि इस दौरान उन्हें रेस्ट करने का भी वक्त नहीं दिया जा रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स बोल रहा है कि 4500 रुपये महीने की सैलेरी में उनसे इतना काम करवाया जा रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

क्या बोले भड़वाहन पंचायत के प्रधान: इस बारे में पंचायत प्रधान भड़वाहन जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि दमेला खड्ड पर डायवर्जन का कार्य किया है. उक्त स्थान पर बजरी डालनी थी जिस पर गांव वालों ने अपने पैसों से खच्चरें हायर की थी और विभाग ने लेबर भेजी थी. लेकिन जो लेबर आई थी उन्होंने आधा घंटा भी कार्य नहीं किया है. उन्होंने मल्टी टास्क वर्करों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया.

वायरल वीडियो की पूछताछ जारी: वीडियो वायरल होने के बाद सहायक अभियंता पधर मस्त राम नायक का कहना है कि मल्टी टास्क वर्करों को ड्यूटी रूल का पता नहीं है. उनके मुताबिक ये काम मल्टी टास्क वर्करों का है और विभाग की ओर से ही पंचायत को ये मुहैय्या करवाए गए थे. दमेला खड्ड में डायवर्जन का कार्य किया जा रहा है. जंहा पर बजरी डालनी थी और इसके लिए पंचायत प्रधान ने खच्चरें मुहैया करवाई थी. डायवर्जन की जगह पर बजरी उठाने के लिए विभाग ने ही लेबर लगाई है. वीडियो किस उद्देश्य से बनाई गई है, विभाग इस संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती की थी. उस दौरान भर्ती में आए लोगों से सीमेंट की 50 किलो की बोरी उठाकर दौड़ लगवाई गई थी. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस ने कार से 9 किलो 824 ग्राम चरस की बरामद, डोडरा क्वार का रहने वाला है आरोपी

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.