मंडी: हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक 2019 यानी गुड गवर्नेंस इंडेक्स में मंडी जिला ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिला को शासन व्यवस्था को अधिक नागरिक केन्द्रित एवं परिणाम उन्मुख बनाने की दिशा में किए गए शानदार कार्यों के चलते बेहतर आंका गया है. शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को जिला स्तरीय सुशासन सूचकांक 2019 का राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया.
सुशासन सूचकांक का उदेश्य शासन में सुधार के लिए जिलों को सक्षम बनाकर शासन व्यवस्था को और बेहतर एवं परिणामोन्मुखी बनाना है. सुशासन सूचकांक दरअसल सभी जिलों में सुशासन की ताजा स्थिति का आकलन करने और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न अहम कदमों के प्रभावों से अवगत होने का एकसमान साधन है.
बता दें, हिमाचल सरकार ने सभी जिलों में गवर्नेंस की स्थिति एवं प्रदर्शन की तुलना करने के लिए जिला सुशासन सूचकांक शुरू किया है. इसके तहत सात थीम, 18 मुख्य विषय और 45 संकेतकों के जरिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिलास्तर पर सुशासन गुणवत्ता को आंका जाता है. मंडी ने सुशासन सूचकांक में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: 1946 की कहानी स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान सिंह की जुबानी...
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर चायल के गोल्डन सूरजमुखी फूलों से सजेगा PM मोदी का मंच