ETV Bharat / state

राहत राशि के इंतजार में आपदा प्रभावित, बरसात की तबाही में खो चुके हैं अपना सब कुछ - हिमाचल सरकार

Kholanal Disaster Affected Waiting for Relief Package: हिमाचल प्रदेश में आई बरसाती तबाही ने हजारों लोगों से उनके आशियाने छीनकर उन्हें बेघर कर दिया है. आपदा के बीत जाने के कई महीनों बाद भी कई परिवार सरकार से राहत राशि मिलने के इंतजार में है. ऐसा ही एक गांव मंडी जिले का खोलानाल है. जहां के आपदा प्रभावितों का कहना है कि उन्हें अभी तक फौरी राहत के अलावा कोई राहत सरकार की ओर से नहीं मिली है.

Kholanal Disaster Affected Waiting for Relief Package
मंडी जिले का खोलानाल गांव
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 6:02 PM IST

राहत राशि के इंतजार में आपदा प्रभावित

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अभी भी बरसाती तबाही के निशान अभी भी बरकरार हैं. मंडी जिले में आई आपदा ने सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गम गांव खोलानाल के प्रभावितों को फौरी राहत के अलावा अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. प्रदेश सरकार के राहत पैकेज से इन प्रभावितों को अब तक एक भी पैसा नहीं पहुंचा है. आज भी खोलानाल गांव के प्रभावित हिमाचल सरकार के विशेष राहत पैकेज के इंतजार में हैं.

आपदा में लाखों रुपए चढ़े भेंट: अगस्त 2023 में भारी बारिश के दौरान खोलानाल गांव में बादल फटने की वजह से भीषण तबाही हुई थी, जिसका खौफनाक मंजर आज भी गांव में नजर आता है. इस दुर्गम गांव में कई घर तबाह हो गए, कई परिवार बेघर हो गए और आपाद में अपना सबकुछ खो दिया. तन पर ढखे कपड़ों के सिवाय और कुछ भी शेष नहीं बचा है. आपदा प्रभावित सूरजमणी ने बताया कि उसका नया मकान इस आपदा में पूरी तरह से नष्ट हो गया है. जिसमें उसका करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन उसे अभी तक फौरी राहत भी नहीं प्राप्त हुई है.

Kholanal Disaster Affected Waiting for Relief Package
खोलानाल गांव में बरसात की तबाही

आपदा प्रभावितों की आपबीती: आपदा प्रभावित शेष राम और सीता राम के बेटे खेम सिंह ने बताया कि आपदा के दौरान प्रशासन द्वारा उनकी मदद की गई और उन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उसके बाद फौरी राहत भी दी गई, लेकिन बाद में सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है. हिमाचल सरकार ने ₹4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया था. जिसके तहत आपाद प्रभावितों को ₹3-3 लाख की पहली किश्त जारी की जा रही है. अभी तक इन आपदा प्रभावितों तक वो राहत राशि नहीं पहुंच पाई है. इन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं बची है, उन्हें जमीन उपलब्ध करवाकर जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी की जाए, ताकि वे अपने घरौंदे फिर से बसा सकें.

Kholanal Disaster Affected Waiting for Relief Package
खोलानाल गांव में लोगों के टूटे आशियानें

प्रभावितों की हो रही वेरिफिकेशन: वहीं, जब इस बारे में एसडीएम बालीचौकी मोहन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाली चौकी उपमंडल के तहत आने वाले सभी प्रभावितों की वेरिफिकेशन का कार्य चला हुआ है. प्रभावितों का वेरिफिकेशन इसलिए जरूरी है, ताकि किसी अपात्र को अनुचित लाभ न मिले और पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रह जाए. बहुत से प्रभावितों को राहत राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष बचे हुए आपदा प्रभावितों को चरणबद्ध ढंग से यह राहत राशि बांटी जा रही है.

ये भी पढे़ं: बरसात के कहर का असर, आखिर क्यों सामने दिख रहे NH के लिए करनी पड़ रही 50 KM की दूरी तय, जानें वजह

राहत राशि के इंतजार में आपदा प्रभावित

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अभी भी बरसाती तबाही के निशान अभी भी बरकरार हैं. मंडी जिले में आई आपदा ने सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गम गांव खोलानाल के प्रभावितों को फौरी राहत के अलावा अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. प्रदेश सरकार के राहत पैकेज से इन प्रभावितों को अब तक एक भी पैसा नहीं पहुंचा है. आज भी खोलानाल गांव के प्रभावित हिमाचल सरकार के विशेष राहत पैकेज के इंतजार में हैं.

आपदा में लाखों रुपए चढ़े भेंट: अगस्त 2023 में भारी बारिश के दौरान खोलानाल गांव में बादल फटने की वजह से भीषण तबाही हुई थी, जिसका खौफनाक मंजर आज भी गांव में नजर आता है. इस दुर्गम गांव में कई घर तबाह हो गए, कई परिवार बेघर हो गए और आपाद में अपना सबकुछ खो दिया. तन पर ढखे कपड़ों के सिवाय और कुछ भी शेष नहीं बचा है. आपदा प्रभावित सूरजमणी ने बताया कि उसका नया मकान इस आपदा में पूरी तरह से नष्ट हो गया है. जिसमें उसका करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन उसे अभी तक फौरी राहत भी नहीं प्राप्त हुई है.

Kholanal Disaster Affected Waiting for Relief Package
खोलानाल गांव में बरसात की तबाही

आपदा प्रभावितों की आपबीती: आपदा प्रभावित शेष राम और सीता राम के बेटे खेम सिंह ने बताया कि आपदा के दौरान प्रशासन द्वारा उनकी मदद की गई और उन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उसके बाद फौरी राहत भी दी गई, लेकिन बाद में सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है. हिमाचल सरकार ने ₹4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया था. जिसके तहत आपाद प्रभावितों को ₹3-3 लाख की पहली किश्त जारी की जा रही है. अभी तक इन आपदा प्रभावितों तक वो राहत राशि नहीं पहुंच पाई है. इन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं बची है, उन्हें जमीन उपलब्ध करवाकर जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी की जाए, ताकि वे अपने घरौंदे फिर से बसा सकें.

Kholanal Disaster Affected Waiting for Relief Package
खोलानाल गांव में लोगों के टूटे आशियानें

प्रभावितों की हो रही वेरिफिकेशन: वहीं, जब इस बारे में एसडीएम बालीचौकी मोहन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाली चौकी उपमंडल के तहत आने वाले सभी प्रभावितों की वेरिफिकेशन का कार्य चला हुआ है. प्रभावितों का वेरिफिकेशन इसलिए जरूरी है, ताकि किसी अपात्र को अनुचित लाभ न मिले और पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रह जाए. बहुत से प्रभावितों को राहत राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष बचे हुए आपदा प्रभावितों को चरणबद्ध ढंग से यह राहत राशि बांटी जा रही है.

ये भी पढे़ं: बरसात के कहर का असर, आखिर क्यों सामने दिख रहे NH के लिए करनी पड़ रही 50 KM की दूरी तय, जानें वजह

Last Updated : Nov 26, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.