मंडीः जिला कांग्रेस कमेटी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को उनके घर फूल भेजकर गेट वेल सून का मैसेज भेजेगी और भगवान से उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करेगी. मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सत्ती के बिगड़े बोल पर चुटकी ली और कहा कि सतपाल सिंह सत्ती के मंडी आने पर भी कांग्रेस उनका फूल देकर स्वागत करेगी और उन्हें गेट वेल सून बोलेगी.
दीपक शर्मा ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती अपनी हार के बाद मानसिक संतुलन खो चुके हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सतपाल सत्ती को लग रहा है कि उनके नेतृत्व में भाजपा गर्त में जा रही है, ऐसे में वह बौखलाहट में हैं और तथ्यों से परे बातें कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वो ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जो देवभूमि के लिए अच्छी नहीं हैं. कांग्रेस सत्ती की भाषा का प्यार से जवाब देगी और फूल देकर उनका स्वागत करेगी. दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सेरी मंच में बड़ी रैली और नेताओं एकजुट देखकर भाजपा नेता बौखलाहट में है. भगवान सतपाल सिंह सत्ती का मानसिक संतुलन जल्द से जल्द ठीक करें. मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि सत्ती को चुनाव आयोग की तरफ से 3 नोटिस मिल चुके हैं. भाजपा कांग्रेस के जनाधार देखकर अब बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है.
बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया था. उसके बाद उन्होंने सेरी मंच से एक ओर विवादित बयान में कहा कि उनके नेताओं की तरफ उंगली उठाने वालों की वो बाजू काट देंगे. चुनाव आयोग ने उनके राहुल गांधी पर दिए सत्ती के बयान पर कार्यवाई करते हुए उन पर 48 घंटे का चुनाव प्रचार में भाग न लेने का बैन लगाया था, जबकि सेरी मंच पर की गई टिप्पणी को लेकर सत्ती को नोटिस दिया गया है. जिसका जवाब मिलना अभी बाकी है.