मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बड़ी तादाद में लगातार सामने आ रहे हैं. हिमाचल पुलिस द्वारा प्रदेश से नशे के खात्मे के लिए नशा कारोबारियों और नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार एक्शन मोड में है. ताजा मामला मंडी जिले का है. जहां एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दो युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है.
9.9 चरस समेत दो आरोपी नशा तस्कर गिरफ्तार: एएनटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स ने मंडी जिले में 9.923 किलोग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गिरधारी लाल सिंह (उम्र 26 साल) और अरुण कुमार (उम्र 22 साल) के रूप में की गई है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: एएनटीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चरस समेत एक कार बरामद की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ सुंदर नगर के पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नशे के उन्मूलन और नशीली दवाइयों पर रोकथाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हिमाचल में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कांगड़ा, कुल्लू और शिमला जिले में तीन यूनिट हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी में पुलिस ने 3 युवक चिट्टे के साथ पकड़े, एक युवक बल्द्वाड़ा का, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज