मंडी: कुल्लू के सीनियर अधिवक्ता चुनेश्वर ठाकुर को मंडी बार एसोसिएशन का समर्थन मिल गया है. मंडी बार एसोसिएशन का कहना है कि कुल्लू पुलिस ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर सीनियर अधिवक्ता को जलील करने का प्रयास किया है, जो सही नहीं है. मंडी बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की एसएचओ एक सीनियर अधविक्ता को जलील करती हैं.
इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई करने की बजाए उनको ही गिरफ्तार कर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करती हैं, जिसकी बार एसोसिएशन मंडी कड़े शब्दों में निदा करती हैं. उन्होंने कहा कि सीनियर अधिवक्ता चुनेश्वर ठाकुर को झूठे केस में फंसाने के आरोप में अगर प्रशासन कुल्लू पुलिस एसएचओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो उनकी ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामले में सलिप्त संबंधित एसएचओ को बरखास्त करने की भी मांग की हैं. आपको बता दें कि पांच दिन पहले कुल्लू में रात के समय एक अधिवक्ता को पुलिस ने नारकोटिक्स टेस्ट के लिए रुका था, लेकिन अधिवक्ता ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है.
बार-बार एक ही मशीन को इस्तेमाल ना करें और दूसरी मशीन से उनका टेस्ट लिया जाए. इस बात पर महिला थाना प्रभारी और अधिवक्ता में विवाद हो गया और बाद में अधिवक्ता को हिरासत में लिया गया था. महिला थाना प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में हुई अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद माहौल गरमा गया है.