ETV Bharat / state

Mandi Accident News: लूणापनी में HRTC बस और 2 कारों की टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती

जिला मंडी के लूणापानी के पास एक HRTC बस और 2 कारों की टक्कर हो गई. हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi Accident News
लूणापनी में HRTC बस और 2 कारों की टक्कर
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 7:52 PM IST

मंडी: शनिवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लूणापानी के समीप एचआरटीसी बस ने कार को रौंद डाला. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में सवार एक महिला व पुरुष बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं, बस में सवार सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. हादसे का पता चलने पर स्थलीय लोग एकत्रित हो गए. घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाल मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचार हेतु पहुंचाया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे के करीब भंगरोटू के नजदीक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हिमाचल परिवहन बैजनाथ डिपो की बस नंबर एचपी 53ए-8608 जो बैजनाथ से शिमला जा रही थी कार नंबर एचपी 34 बी-3201 की आपस में टक्कर हो गई. इसी के साथ बस सड़क के साथ में खड़ी की गई कार नंबर एचपी 33ई-5958 पर चढ़ गई.

मम
एचआरटीसी बस और कार की टक्कर.

इस कार में कोई नहीं था. इस टक्कर में कार नंबर एचपी 34बी-3201 में बैठे चालक प्रेम सिंह गांव हन्सु डाकघर पनारसा जिला मंडी उम्र 30 वर्ष व बीना शर्मा पत्नी वासुदेव गांव बगड़ी तहसील ठियोग जिला शिमला उम्र 30 साल घायल हो गए हैं. घायल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन हैं. बल्ह थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- शिमला के मल्याणा में कुछ इस तरह गिरी गाड़ी, CCTV में कैद हुआ हादसा

ये भी पढे़ं- Shimla Weather: शिमला में बारिश का कहर, कृष्णा नगर में मलबे में दबी गाड़ियां, सड़कों पर गिरे पेड़

मंडी: शनिवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लूणापानी के समीप एचआरटीसी बस ने कार को रौंद डाला. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में सवार एक महिला व पुरुष बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं, बस में सवार सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. हादसे का पता चलने पर स्थलीय लोग एकत्रित हो गए. घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाल मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचार हेतु पहुंचाया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे के करीब भंगरोटू के नजदीक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हिमाचल परिवहन बैजनाथ डिपो की बस नंबर एचपी 53ए-8608 जो बैजनाथ से शिमला जा रही थी कार नंबर एचपी 34 बी-3201 की आपस में टक्कर हो गई. इसी के साथ बस सड़क के साथ में खड़ी की गई कार नंबर एचपी 33ई-5958 पर चढ़ गई.

मम
एचआरटीसी बस और कार की टक्कर.

इस कार में कोई नहीं था. इस टक्कर में कार नंबर एचपी 34बी-3201 में बैठे चालक प्रेम सिंह गांव हन्सु डाकघर पनारसा जिला मंडी उम्र 30 वर्ष व बीना शर्मा पत्नी वासुदेव गांव बगड़ी तहसील ठियोग जिला शिमला उम्र 30 साल घायल हो गए हैं. घायल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन हैं. बल्ह थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- शिमला के मल्याणा में कुछ इस तरह गिरी गाड़ी, CCTV में कैद हुआ हादसा

ये भी पढे़ं- Shimla Weather: शिमला में बारिश का कहर, कृष्णा नगर में मलबे में दबी गाड़ियां, सड़कों पर गिरे पेड़

Last Updated : Jun 24, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.