करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में चैरा सड़क मार्ग पर दोगरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक कार के करीब चार सौ फीट गहरे नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. व्यक्ति के शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिरी कार
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह अमरचंद पुत्र हेम सिंह उम्र 52 साल गांव और डाकघर करसोग चैरा की तरफ जा रहा था. दोगरी के पास गाड़ी नंबर एचपी 30-3325 अनिंयत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई. ग्रामीण भनक लगते ही घटनास्थल की ओर दौड़ गए. यहां पहुंचने पर पाया कि कार गहरे नाले में गिर गई है जिसमें एक व्यक्ति सवार था. लोगों ने तुरन्त प्रभाव से इसकी सूचना थाना करसोग को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. जिसके बाद शव को लोगों की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
करसोग चैरा मार्ग पर दोगरी के पास जिस जगह पर हादसा हुआ, यहां सड़क की चौड़ाई करीब 15 फीट बताई जा रही है. घटना स्थल की जगह सड़क भी सीधी है. ऐसे में हादसे की क्या वजह रही है. इसका खुलासा पुलिस छानबीन पूरी होने के बाद ही हो पाएगा. हालांकि सड़क अभी कच्ची है. वहीं, तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि हादसे की सूचना लगते ही कानूनगो को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 15 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: डिग्री कॉलेज रामपुर में SFI ने दिया धरना, HPU कुलपति को भेजा ज्ञापन