करसोग/मंडी: करसोग के तहत पड़ने वाले फिरनु में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां स्टोन क्रेशर की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरनु के एक स्टोन क्रेशर में झारखंड के चार मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें चन्द्रिक सिंह (22) निवासी बनखेल गांव झारखंड भी काम पर लगा था. तभी शेड के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. इस पर शेड के बाहर काम कर रहे सभी मजदूर अंदर भागे, जहां मजदूरों ने स्टोन क्रेशर की कन्वेयर बेल्ट में चन्द्रिक सिंह को फंसा पाया.
इस दौरान राजकुमार नाम के मजदूर ने दौड़कर स्टोन क्रेशर का स्विच बंद कर दिया. सभी लोगों ने चन्द्रिक सिंह को कन्वेयर बेल्ट से बाहर निकाला, लेकिन मजदूर के सिर के एक हिस्से सहित छाती औ दाहिनी बाजू पूरी तरह से कुचल गया था. इसके कारण उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना की तुरंत थाना करसोग को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया. बहरहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सौंप दिया गया है.
एएसआई हेतराम ने कहा कि थाना में एक मजदूर की स्टोन क्रेशर की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत होने की सूचना मिली. इस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि युवक चन्द्रिक सिंह(22) की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नाहन में 63 वर्षीय व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम