ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023 : तत्तापानी में आज CPS मोहन लाल ब्राक्टा करेंगे मेले का शुभारंभ, कल CM आएंगे

करसोग के तत्तापानी में तीन दिवसीय लोहड़ी और मकर संक्रांति मेले का शुभारभं आज शाम को सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा. वहीं, कल यानी 14 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह भी दोपहर 2 बजे शिरकत करेंगे. मेले का समापन 15 जनवरी को होगा. (Makar Sankranti fair in Karsog)

Makar Sankranti 2023
Makar Sankranti 2023
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:30 AM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में जिला स्तरीय लोहड़ी व मकर संक्रांति मेला धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा आज करेंगे. वह आज शाम 4 बजे पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीपीएस का रात्रि ठहराव पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस सुन्नी में होगा. 14 जनवरी को ब्राक्टा सुबह 11 बजे तत्तापानी से शिमला के लिए निकलेंगे. (Makar Sankranti fair in Karsog)

सांस्कृतिक संध्या में सुरों की मिठास घोलेंगे कलाकार:
तत्तापानी में आयोजित होने वाले लोहड़ी पर्व पर लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन रखा गया है. स्थानीय कलाकार अपनी सुरों की मिठास घोलकर सांस्कृतिक संध्या में शोभा बढ़ाएंगे. यहां लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के बाद तुला दान भी करते हैं. (Cultural program at Karsog fair)

सीएम सुखविंदर सिंह कल आएंगे: जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में सीएम सुखविंदर सिंह का 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे तत्तापानी पहुंचने का कार्यक्रम तय है. जिला स्तरीय मेले की अध्यक्षता करने आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का तत्तापानी पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा. इसके लिए मेला कमेटी सहित प्रशासन ने अभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.(CM Sukhvinder visit to Karsog tomorrow)

सीपीएस से मिले पदाधिकारी: जिला स्तरीय लोहड़ी और मकर संक्रांति मेले में निमंत्रण देने के लिए तत्तापानी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और चयनित प्रतिनिधि मोहन लाल ब्राक्टा ने मिले. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हेतराम शर्मा, हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संस्था के महासचिव भगतराम व्यास, तत्तापानी पंचायत के उप प्रधान वीरेंद्र कपिल, ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ललित शर्मा, तिलक राज शर्मा व भीम चंद सहित कई लोग शामिल थे.(Makar Sankranti Fair in Tattapani) (makar sankranti fair will start from today)

दो साल बाद मेले का आयोजन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हेतराम शर्मा ने बताया कि तत्तापानी में दो साल बाद जिला स्तरीय लोहड़ी और मकर संक्रांति मेला मनाया जा रहा है. इसका शुभारंभ आज CPS मोहन लाल ब्राक्टा करेंगे. 2 साल कोरोना की वजह से मेला आयोजित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है.(Makar Sankranti 2023)

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में जिला स्तरीय लोहड़ी व मकर संक्रांति मेला धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा आज करेंगे. वह आज शाम 4 बजे पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीपीएस का रात्रि ठहराव पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस सुन्नी में होगा. 14 जनवरी को ब्राक्टा सुबह 11 बजे तत्तापानी से शिमला के लिए निकलेंगे. (Makar Sankranti fair in Karsog)

सांस्कृतिक संध्या में सुरों की मिठास घोलेंगे कलाकार:
तत्तापानी में आयोजित होने वाले लोहड़ी पर्व पर लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन रखा गया है. स्थानीय कलाकार अपनी सुरों की मिठास घोलकर सांस्कृतिक संध्या में शोभा बढ़ाएंगे. यहां लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के बाद तुला दान भी करते हैं. (Cultural program at Karsog fair)

सीएम सुखविंदर सिंह कल आएंगे: जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में सीएम सुखविंदर सिंह का 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे तत्तापानी पहुंचने का कार्यक्रम तय है. जिला स्तरीय मेले की अध्यक्षता करने आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का तत्तापानी पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा. इसके लिए मेला कमेटी सहित प्रशासन ने अभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.(CM Sukhvinder visit to Karsog tomorrow)

सीपीएस से मिले पदाधिकारी: जिला स्तरीय लोहड़ी और मकर संक्रांति मेले में निमंत्रण देने के लिए तत्तापानी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और चयनित प्रतिनिधि मोहन लाल ब्राक्टा ने मिले. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हेतराम शर्मा, हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संस्था के महासचिव भगतराम व्यास, तत्तापानी पंचायत के उप प्रधान वीरेंद्र कपिल, ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ललित शर्मा, तिलक राज शर्मा व भीम चंद सहित कई लोग शामिल थे.(Makar Sankranti Fair in Tattapani) (makar sankranti fair will start from today)

दो साल बाद मेले का आयोजन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हेतराम शर्मा ने बताया कि तत्तापानी में दो साल बाद जिला स्तरीय लोहड़ी और मकर संक्रांति मेला मनाया जा रहा है. इसका शुभारंभ आज CPS मोहन लाल ब्राक्टा करेंगे. 2 साल कोरोना की वजह से मेला आयोजित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है.(Makar Sankranti 2023)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.