करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में लोहड़ी और जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला 13 और 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. पिछले दो साल में कोरोना काल की भेंट चढ़े इस मेले में नव निर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर सकते हैं. इसको लेकर तत्तापानी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व चयनित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें मेले में आने का निमंत्रण दिया है. (Makar Sankranti fair in Tattapani)
जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में आने का आश्वासन दिया है. इससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. वहीं, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को तत्तापानी में स्थानीय चयनित प्रतिनिधियों और मेले से संबंधित लोगों के साथ बैठक होगी. जिसमें प्रशासन की तरफ से मेले की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. (Makar Sankranti fair invitation to CM Sukhu)
देश सहित प्रदेश भर से आते हैं श्रद्धालु: तत्तापानी में लोहड़ी और मकर संक्रांति मेले के लिए देश सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु तत्तापानी में पवित्र स्नान के लिए पहुंचते हैं. हालाकि बिलासपुर व मंडी जिले की सीमा पर सतलुज नदी पर बने 800 मेगावाट क्षमता के कोल बांध पनविद्युत परियोजना के बाद तत्तापानी में कृत्रिम झील बनने से गर्म पानी के प्राकृतिक स्रोत अब जलमग्न हो गए हैं, लेकिन झील पर बने घाट के साथ ही बोरवेल से गर्म पानी निकालना गया है. यहां श्रद्धालुओं के नहाने के लिए सीमेंट के चैंबर बनाए गए हैं. ऐसे में विदेशों से आने वाले सैलानियों के लिए भी तत्तापानी आकर्षण का केंद्र बन गया है.
वर्ष 2018 में जिला स्तरीय घोषित हुआ मेला, हर बार आए मुख्यमंत्री: तत्तापनी में आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेले को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2018 में जिला स्तरीय मेला घोषित किया था. उसके बाद लगातार तीन साल तक पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर बार मकर संक्रांति मेले में आते रहे, लेकिन कोरोना काल में दो साल मेला आयोजित नहीं हुआ. ऐसे में वर्ष 2021 और 2022 में जिला स्तरीय मेला कोरोना काल की भेंट चढ़ गया. इस बार लंबे अंतराल के बाद फिर से मेला आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में लोगों को नव निर्वाचित मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आने की आस है.
हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के महासचिव भगतराम व्यास का कहना है कि स्थानीय चयनित प्रतिनिधियों और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री को लोहड़ी और जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में आने का निमंत्रण दिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेले में आने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग