ETV Bharat / state

बारिश से मक्की की फसल को पहुंचा भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

बीती रात हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंताओं का बढ़ा दिया है. जिला के पधर क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों की मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. भारी बारिश ने जहां नदी नालों में उफान आया है.

crop damaged
crop damaged
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:23 PM IST

मंडी: जिला में गुरुवार रात हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंताओं का बढ़ा दिया है. जिला के पधर क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों की मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं. ग्राम पंचायत नौहली , बड़ीधार , कुफरी, भड़वाहन कुन्नू के मक्की की फसल काफी प्रभावित हुई है.

किसानों का कहना है कि क्षेत्र में एक मात्र मक्की की फसल की बिजाई किसानों द्वारा की जाती है. जिससे किसान मक्की की फसल को मंडियों में बेचकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए साल भर के राशन का इंतजाम करते हैं, लेकिन भारी बारिश ने इस बार सारा खेल बिगाड़ दिया है.

वहीं, किसानों का कहना है कि हवा और तुफान से हमारी फसल बच जाए तो, बाद में जंगली जानवर उसे नुकसान पहुंचाते हैं, जिस कारण किसान साल भर मेहनत करने के बाद भी हाथ में कुछ नहीं लगता.

गौरतलब है कि किसानों को इस बार मक्की की भरपूर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन बीती रात हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. वहीं, किसानों का कहना है कि कड़ी मेहनत के बाद भी किसान मायूस हैं, जिस कारण किसानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों को उचित मुआवजा दें.

पढ़ें: बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

मंडी: जिला में गुरुवार रात हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंताओं का बढ़ा दिया है. जिला के पधर क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों की मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं. ग्राम पंचायत नौहली , बड़ीधार , कुफरी, भड़वाहन कुन्नू के मक्की की फसल काफी प्रभावित हुई है.

किसानों का कहना है कि क्षेत्र में एक मात्र मक्की की फसल की बिजाई किसानों द्वारा की जाती है. जिससे किसान मक्की की फसल को मंडियों में बेचकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए साल भर के राशन का इंतजाम करते हैं, लेकिन भारी बारिश ने इस बार सारा खेल बिगाड़ दिया है.

वहीं, किसानों का कहना है कि हवा और तुफान से हमारी फसल बच जाए तो, बाद में जंगली जानवर उसे नुकसान पहुंचाते हैं, जिस कारण किसान साल भर मेहनत करने के बाद भी हाथ में कुछ नहीं लगता.

गौरतलब है कि किसानों को इस बार मक्की की भरपूर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन बीती रात हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. वहीं, किसानों का कहना है कि कड़ी मेहनत के बाद भी किसान मायूस हैं, जिस कारण किसानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसानों को उचित मुआवजा दें.

पढ़ें: बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.