ETV Bharat / state

मदद का हाथ! आइसोलेशन में चल रहे कोरोना संक्रमित परिवार की महिला मंडल ने की सहायता

करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत सेरी बंगलों में बीते दिन एक परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके चलते पूरा परिवार होम आइसोलेशन में है. आइसोलेशन में होने की वजह से परिवार के सदस्य फसल को काटने में असमर्थ थे, ऐसे में जौ की फसल बर्बाद हो रही थी. मुश्किल हालात में महिला मंडल जुआ की सदस्यों ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए न केवल जौ की कटाई की बल्कि फसल को घर पहुंचाने में भी मदद की.

KARSOG
फोटो
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:38 AM IST

करसोग: कोरोना काल के इस संकट के दौर में करसोग की महिलाओं ने भी आइसोलेशन में चल रहे कोरोना पॉजिटिव परिवारों की सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए हैं. ग्राम पंचायत सेरी बंगलो के महिला मंडल जुआ ने आइसोलेशन में चल रहे कोरोना संक्रमित परिवारों की खेतों में तैयार जौ की फसल काटकर इंसानियत का धर्म निभाया है.

मदद के लिए महिला मंडल की पहल

बता दें बीते दिनों गांव जुआ में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके चलते पूरा परिवार होम आइसोलेशन में है. इसी बीच खेतों में जौ की फसल भी तैयार हो गई, लेकिन आईसोलेशन में होने की वजह से परिवार के सदस्य फसल को काटने में असमर्थ थे, ऐसे में जौ की फसल बर्बाद हो रही थी. मुश्किल हालातों में महिला मंडल जुआ की सदस्यों ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए न केवल जौ की कटाई की बल्कि फसल को घर पहुंचाने में भी मदद की.

महिलाओं ने आइसोलेशन का समय पूरा न होने तक परिवार को अन्य कार्यों को निपटाने में भी सहयोग का भरोसा दिया है. इस मुश्किल समय में फसल बर्बाद होने से आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. महिला मंडल की इस सराहनीय पहल की हर कोई प्रसंशा कर रहा है. महिला मंडल की सदस्य बारी-बारी कार्य में सहयोग कर रही हैं. ताकि साथ में महिलाओं के अपने घर के कार्य भी चलते रहें.

महिला मंडल की सदस्य मधु ठाकुर ने की लोगों से अपील

महिला मंडल की सदस्य मधु ठाकुर ने बताया कि जब तक परिवार स्वस्थ नहीं हो जाता महिला मंडल खेतीबाड़ी के कार्य में पूरा सहयोग करेगा. ताकि इस मुश्किल घड़ी में परिवार का कोई कार्य प्रभावित न हो. उन्होंने लोगों से भी इस कार्य में मदद करने और इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की है.

महिलाओं की पहल को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने सराहा

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने महिलाओं की पहल को सराहा है. उन्होंने कहा कि महिला मंडल जुआ ने कोरोना संक्रमित परिवार के खेतों का कार्य निपटाकर मिसाल पेश की है. उन्होंने आम जनता से भी इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर द्वारा भेजे मेडिकल उपकरणों से हिमाचल में कोरोना की लड़ाई को मिलेगा बलः जेपी नड्डा

करसोग: कोरोना काल के इस संकट के दौर में करसोग की महिलाओं ने भी आइसोलेशन में चल रहे कोरोना पॉजिटिव परिवारों की सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए हैं. ग्राम पंचायत सेरी बंगलो के महिला मंडल जुआ ने आइसोलेशन में चल रहे कोरोना संक्रमित परिवारों की खेतों में तैयार जौ की फसल काटकर इंसानियत का धर्म निभाया है.

मदद के लिए महिला मंडल की पहल

बता दें बीते दिनों गांव जुआ में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके चलते पूरा परिवार होम आइसोलेशन में है. इसी बीच खेतों में जौ की फसल भी तैयार हो गई, लेकिन आईसोलेशन में होने की वजह से परिवार के सदस्य फसल को काटने में असमर्थ थे, ऐसे में जौ की फसल बर्बाद हो रही थी. मुश्किल हालातों में महिला मंडल जुआ की सदस्यों ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए न केवल जौ की कटाई की बल्कि फसल को घर पहुंचाने में भी मदद की.

महिलाओं ने आइसोलेशन का समय पूरा न होने तक परिवार को अन्य कार्यों को निपटाने में भी सहयोग का भरोसा दिया है. इस मुश्किल समय में फसल बर्बाद होने से आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. महिला मंडल की इस सराहनीय पहल की हर कोई प्रसंशा कर रहा है. महिला मंडल की सदस्य बारी-बारी कार्य में सहयोग कर रही हैं. ताकि साथ में महिलाओं के अपने घर के कार्य भी चलते रहें.

महिला मंडल की सदस्य मधु ठाकुर ने की लोगों से अपील

महिला मंडल की सदस्य मधु ठाकुर ने बताया कि जब तक परिवार स्वस्थ नहीं हो जाता महिला मंडल खेतीबाड़ी के कार्य में पूरा सहयोग करेगा. ताकि इस मुश्किल घड़ी में परिवार का कोई कार्य प्रभावित न हो. उन्होंने लोगों से भी इस कार्य में मदद करने और इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की है.

महिलाओं की पहल को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने सराहा

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने महिलाओं की पहल को सराहा है. उन्होंने कहा कि महिला मंडल जुआ ने कोरोना संक्रमित परिवार के खेतों का कार्य निपटाकर मिसाल पेश की है. उन्होंने आम जनता से भी इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर द्वारा भेजे मेडिकल उपकरणों से हिमाचल में कोरोना की लड़ाई को मिलेगा बलः जेपी नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.