सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में दस्तावेज बनाने के लिए लोकमित्र केंद्र और साइबर कैफे मनमाने रेट वसूल रहे है. डीसी मंडी की ओर से जारी आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. हाल ही में डीसी मंडी ने सभी दस्तावेज बनाने के लिए लोकमित्र केंद्रों और साइबर कैफे से जुड़े लोगों की फीस निर्धारित की थी, लेकिन उनके आदेशों के मुताबिक कोई दाम नहीं ले रहा.
लोगों से अब भी 80 और 100 रुपये वसूले जा रहे हैं. नए आधार व पैन कार्ड बनाने के दोगुना दाम वसूल किए जा रहे हैं. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विभिन्न लोकमित्र केंद्रों में दस्तावेज बनाने वालों लोगों ने बताया कि उन्होंने लोकमित्र केंद्रों में दस्तावेजों के 80 से 100 रुपये वसूल किए गए हैं. इस बारे में एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि लोकमित्र केंद्र, साइबर कैफे व डॉक्यूमेंट राइटर तय शुल्क से ज्यादा पैसे लेते है तो उन पर कारवाई की जाएगी.
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए अप्रैल माह में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने किसी भी तरह के दस्तावेज बनाने के लिए लोकमित्र केंद्रों व कैफे मालिकों को ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के सर्टिफिकेट प्रदान करने की अथॉरिटी दी है.
ऐसे में लोगों ने प्रमाण पत्र बनाने के मनमाने दाम वसूलने की शिकायत एसडीएम व डीसी मंडी को दी थी, जिस पर उपायुक्त मंडी ने कडा संज्ञान हुए लोकमित्र केंद्रों व कैफे मालिकों के लिए किसी तरह के प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी शुल्क निर्धरित किए हैं.