ETV Bharat / state

सुंदरनगर की बेटी कुमारी रितु बनी सिविल जज, बेटी की सफलता से परिजनों में खुशी

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:46 PM IST

कुमारी रीतू ने हिमाचल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर सिविल जज बनी हैं. सुंदरनगर के घाडा-चतरोखड़ी से संबंध रखने वाली रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों के साथ शिक्षकों को दिया है.

Kumari Ritu
कुमारी रीतू

सुंदरनगर: कुमारी रीतू ने हिमाचल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर सिविल जज बनी हैं. सुंदरनगर के घाडा-चतरोखड़ी से संबंध रखने वाली रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों के साथ शिक्षकों को दिया है.
रीतू ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए निरंतर मेहनत करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है. वर्तमान में रीतू दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में लॉ टीचर हैं.

रीतू ने दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की डिग्री की. इसके बाद उन्होंने एलएलएम की डिग्री हासिल की, जहां उन्हे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. रीतू के पिता प्रेम चंद पंजाब नेशनल बैंक में उच्च अधिकारी थे और माता रोशनी देवी एक गृहणी हैं. रीतू का छोटा भाई रजत सिन्हा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. बेटी की सफलता से परिजन बहुत खुश हैं.

सुंदरनगर: कुमारी रीतू ने हिमाचल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर सिविल जज बनी हैं. सुंदरनगर के घाडा-चतरोखड़ी से संबंध रखने वाली रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों के साथ शिक्षकों को दिया है.
रीतू ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए निरंतर मेहनत करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है. वर्तमान में रीतू दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में लॉ टीचर हैं.

रीतू ने दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की डिग्री की. इसके बाद उन्होंने एलएलएम की डिग्री हासिल की, जहां उन्हे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. रीतू के पिता प्रेम चंद पंजाब नेशनल बैंक में उच्च अधिकारी थे और माता रोशनी देवी एक गृहणी हैं. रीतू का छोटा भाई रजत सिन्हा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. बेटी की सफलता से परिजन बहुत खुश हैं.

Intro:सुंदरनगर की बेटी ने कुमारी रितु बनी सिविल जजBody:सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की घोषित हिमाचल जुडिशियल सर्विस के परिणाम में सुंदरनगर की बेटी कुमारी रीतू ने परीक्षा पास की और सिविल जज बनी है। सुंदरनगर के घाडा, चतरोखड़ी से तालुक रखने वाली कुमारी रीतू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिजनों के साथ शिक्षकों को देती है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय हो तो निरंतर मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। वर्तमान में रीतू दिल्ली में इन्स्टिट्यूट ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटिब सर्विस में लॉ टीचर की शिक्षिका का कार्य कर रही है। रीतू ने दसवीं कक्षा तक शिक्षा स्थानीय प्राईवेट स्कूल, महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में जमा दो कक्षा तथा दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की शिक्षा हासिल की। इसके उपरांत रीतू ने मुड़ कर नहीं देखा और एलएलएम की डिग्री एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से प्राप्त की। जहां उन्हे गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। रीतू के पिता प्रेम चंद प्रेमी पंजाब नैशनल बैंक में उच्च अधिकारी थे और माता रोशनी देवी गृहणी है। रीतू का छोटा भाई रजत सिन्हा दिल्ली में शिक्षा ले रहा है। बेटी की इस सफलता पर इनके घर और सुंदरनगर में खुशी की लहर है। इनके मामा तारा चंद ने कहा कि सुंदरनगर से बेटी रीतु पहली लड़की है जो बतौर महिला जज बनी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.