ETV Bharat / state

नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या रही पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला के नाम, खूब झूमे दर्शक - Sundernagar Nalwar fair

पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला ने नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा. खूब झूमे दर्शक.

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 4:44 AM IST

मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही. कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल गानों पर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया.

नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ किया गया. मेला समिति के चेयरमैन व एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अंतिम स्टार नाइट के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को गमला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया.

वहीं, इस दौरान अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया.

मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही. कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल गानों पर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया.

नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ किया गया. मेला समिति के चेयरमैन व एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अंतिम स्टार नाइट के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को गमला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया.

वहीं, इस दौरान अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया.

कुलविंद्र बिल्ला के गानों पर झूमा सुंदरनगर


सुंदरनगर (नितेश सैनी) राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कलाकार कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही। कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल, फायदा प्लाजो पाके, तेरी मेरी जोड़ी टिच बटना, सेम टाइम सेम जगह समेत अन्य कई पंजाबी धमाकेदार गाने पेश करके पंडाल में माहौल को खूब गर्म आया और सुंदरनगर की जनता कुलविंद्र बिल्ला के पंजाबी गाना के आगे झुमने को विवश हो गई। अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ किया गया। मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अंतिम स्टार नाइट के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को गमला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर पनारसा के नरेंद्र ठाकुर, शिमला चौपाल के हिम्मत शर्मा, रामनगर मंडी के हरबंस अरोड़ा, अभिषेक पटियाल, इंद्रजीत सिंह, गीता ठाकुर म्यूजिकल ग्रुप, मनीषा चोपड़ा म्यूजिकल ग्रुप, कांगड़ा से हितेश शर्मा, कांगड़ा के मोहित गर्ग, भानुप्रिया, वीरेंद्र शर्मा, सोनू म्यूजिकल ग्रुप सोलन, किरना चौहान, आनंद कुमार, रीना ठाकुर, ललित कला एवं समाज विकास मंच सुंदरनगर, दुर्गादास, इंदु बाला, नवीन, निधि, रंजीत, कृष्ण सुरमा सिंह, रामेश्वर शर्मा, लता म्यूजिकल ग्रुप, अक्षय सैनी, रोहित, विजय सोनी, श्रवण म्यूजिकल ग्रुप, उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनीता भारद्वाज कुल्लू, सपना देवी, घनश्याम सुंदरनगर, कंचन एंड ग्रुप डांस, जीतराम, यशिका, मंगल नटराज म्यूजिकल ग्रुप, अलंकार, जीतू संख्यान, सुभाष राणा, कुलदीप कुमार वॉइस ऑफ मंडी, रितेश कश्यप कथक डांसर, काला चौहान, जितेश शर्मा, विजय, अजय, मंगला, कुलभूषण, दीपिका, सुरभि लोक कला मंच सुजानपुर, धीरज कुमारी, ज्योति, शांति हेटा, अनुराधा, नैनिका भारद्वाज, सोहनलाल, संजय कुमार, रमेश, अनिता म्यूजिकल ग्रुप समेत अन्य कई कलाकारों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों पेश करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस समारोह में डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह, तहसीलदार उमेश शर्मा, एसएचओ गुरबचन सिंह, बीडीओ सुंदरनगर मोहन शर्मा समेत अन्य विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.