सराज/मंडीः सराज हल्के की दूरदराज व पिछड़ी पंचायत कलहणी की कमान अब 21 साल 10 मास की खीरामणि संभालेंगी. पहले चरण के चुनावों में खीरामणि ने प्रधान पद पर जीत दर्ज कर संभवतः प्रदेश की सबसे कम उम्र की प्रधान बनने का गौरव भी हासिल कर सकती हैं.
नव निर्वाचित पंचायत प्रधान से जब ईटीवी संवाददाता ने बात की तो उन्होंने सबसे पहले मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस उम्मीद और आशा से कलहणी पंचायत के मतदाताओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, उन्हें निराश नहीं करेंगी. खीरामणि ने कहा कि अपने कार्यकाल के वे पंचायत के हर वार्ड के विकास को महत्व देंगी.
मनरेगा में रोजगार को लेकर गंभीर
उन्होंने कहा कि मनरेगा में रोजगार को लेकर गंभीरता अपनायी जाएगी और पंचायत क्षेत्र के लोगों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से भी पंजीकृत किया जाएगा. इसके अलावा पंचायत क्षेत्र के तहत आने वाले मुख्य रास्तों को इंटरलॉक टाइल व पक्का करवाया जाएगा.
कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं
प्रधान बनने से उत्साहित खीरामणि ने बताया कि उनकी अभी तक कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. खीरा के पति रावमापा सराची में डीपी के पद पर कार्यरत हैं. पिताजी एक साधारण कृषक हैं. स्थानीय लोगों के लगातार दवाब के चलते ही इन्हें युवा प्रत्याशी को चुनाव मैदान में कूदना पड़ा और पहले ही प्रयास में खीरामणि ने किला फतह कर लिया.
पंचायत सचिव ने की नव निर्वाचित पंचायत प्रधान की आयु पुष्टि
खीरामणि की जीत के बाद जंहा पंचायत में जश्न का माहौल है. वहीं, मंगलवार को नव निर्वाचित पंचायत प्रधान ने अपने स्थानीय देवता देव श्री गरहल के मंदिर में पूजा अर्चना की और देवता से आशीष मांगी. पंचायत सचिव मेघ सिंह ने भी नव निर्वाचित पंचायत प्रधान खीरामणि की आयु की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने पंचायत चुनाव में किया मतदान, पत्नी मल्लिका नड्डा भी रहीं मौजूद