करसोग: करसोग में सुबह से ही जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लोगों से खचाखच भरा रहने वाला बाजार सुनसान पड़ा है और भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. करसोग की जनता ने पहले ही कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के समर्थन का ऐलान किया.
जनता कर्फ्यू के कारण सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित किसी भी तरह के छोटे-बड़े वाहन नजर नहीं आए. स्थानीय कारोबारियों ने पूरी तरह से बाजार बंद कर जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया है. करसोग में सभी राजनीतिक दल जनता कर्फ्यू के समर्थन में एकजुट हुए हैं. ऐसे में करसोग की जनता कोरोना से जंग जीतने में देश के साथ खड़ी है.
प्रशासन के प्रयास भी सहरानीय
कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने में प्रशासन भी अलर्ट है. प्रशासन की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बता रही है. लोगों को पर्याप्त दूरी बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है. जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए भी प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में रह रहा है.
पुलिस ने गाड़ी में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जनता कर्फ्यू की अपील की. एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर खुद स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. कोरोना को लेकर अधिकारियों से फीड बैक लिया जा रहा है. ये भी एक कारण है की लोग पूरी तरह से जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर कब मिलेगा गुड़िया को न्याय ?