ETV Bharat / state

Karsog Intkal Divas: करसोग में जमीन के इंतकाल से जुड़े मामलों का होगा निपटारा, इस दिन उठा सकते हैं सुविधा का लाभ - करसोग न्यूज

मंडी जिले के उपमंडल करसोग में राजस्व विभाग से जुड़े हुए मामलों को निपटाने के लिए इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा. 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को इंतकाल दिवस आयोजन कर इंतकाल से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा. (Karsog Intkal Divas) (Land Extinction Matters settled in Karsog)

Karsog Tehsil
करसोग तहसील
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 7:11 AM IST

करसोग: मंडी जिले के करसोग में राजस्व से संबंधित लंबित पड़े मामलों को निपटाने के लिए दो दिन इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत करसोग तहसील, उप तहसील पांगणा और उप तहसील बगशाड़ में 30 और 31 अक्टूबर को इंतकाल दिवस आयोजित होंगे. 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से जमीनों के इंतकाल का काम शुरू हो जाएगा.

इंतकाल मामलों का होगा निपटारा: जिला मंडी के तहत उपमंडल में लंबित पड़े राजस्व से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए तहसील और उप तहसीलों में इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दो दिन 30 और 31 अक्टूबर को इंतकाल से जुड़े हुए सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने टाइम और जगह निर्धारित कर लिया है.

इन स्थानों पर होगा इंतकाल दिवस: जिसके अंतर्गत करसोग तहसील में रीजनल कानूनगो ऑफिस सेरी स्थित केलोधार में 30 अक्टूबर को और रीजनल कानूनगो ऑफिस करसोग में 31 अक्टूबर को जमीन के इंतकाल किए जाएंगे. इसी तरह से उप तहसील बगशाड़ के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस खील में 30 अक्टूबर और उप तहसील पांगणा में 31 अक्टूबर उप तहसील ऑफिस में ही इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा.

दूरदराज इलाकों को मिलेगा लाभ: सुबह 10 बजे इंतकाल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके लिए लोगों को जरूरी प्रक्रिया पहले ही पूरी करनी होगी. नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 30 व 31 अक्टूबर को इंतकाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसका सीधा लाभ ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के राजस्व संबंधी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: करसोग से फरार हुई सोसायटियों के पास फंसा लोगों का 100 करोड़, नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

करसोग: मंडी जिले के करसोग में राजस्व से संबंधित लंबित पड़े मामलों को निपटाने के लिए दो दिन इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत करसोग तहसील, उप तहसील पांगणा और उप तहसील बगशाड़ में 30 और 31 अक्टूबर को इंतकाल दिवस आयोजित होंगे. 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से जमीनों के इंतकाल का काम शुरू हो जाएगा.

इंतकाल मामलों का होगा निपटारा: जिला मंडी के तहत उपमंडल में लंबित पड़े राजस्व से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए तहसील और उप तहसीलों में इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दो दिन 30 और 31 अक्टूबर को इंतकाल से जुड़े हुए सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने टाइम और जगह निर्धारित कर लिया है.

इन स्थानों पर होगा इंतकाल दिवस: जिसके अंतर्गत करसोग तहसील में रीजनल कानूनगो ऑफिस सेरी स्थित केलोधार में 30 अक्टूबर को और रीजनल कानूनगो ऑफिस करसोग में 31 अक्टूबर को जमीन के इंतकाल किए जाएंगे. इसी तरह से उप तहसील बगशाड़ के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस खील में 30 अक्टूबर और उप तहसील पांगणा में 31 अक्टूबर उप तहसील ऑफिस में ही इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा.

दूरदराज इलाकों को मिलेगा लाभ: सुबह 10 बजे इंतकाल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके लिए लोगों को जरूरी प्रक्रिया पहले ही पूरी करनी होगी. नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 30 व 31 अक्टूबर को इंतकाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसका सीधा लाभ ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के राजस्व संबंधी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: करसोग से फरार हुई सोसायटियों के पास फंसा लोगों का 100 करोड़, नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.