ETV Bharat / state

करसोग बस स्टैंड में अब एंट्री करने पर वाहन मालिकों को देने होंगे शुल्क, ये है वजह - करसोग बस अड्डे को ठेके पर दिया गया

हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण ने करसोग में स्थित बस अड्डे को ठेके पर दिया है. अब बस स्टैंड के निजी हाथों में जाने से बस अड्डे में वाहन बिना शुल्क चुकाए प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके लिए बड़े वाहनों सहित छोटे वाहनों व दो पहिया वाहनों के लिए एंट्री शुल्क भी तय कर दिया है.

करसोग बस अड्डा
करसोग बस अड्डा
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:43 AM IST

करसोग: बस स्टैंड करसोग में अब एंट्री करने पर वाहन मालिकों को शुल्क देना होगा. हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण ने करसोग में स्थित बस अड्डे को ठेके पर दिया है. अब बस स्टैंड के निजी हाथों में जाने से बस अड्डे में वाहन बिना शुल्क चुकाए प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

इसके लिए बड़े वाहनों सहित छोटे वाहनों व दो पहिया वाहनों के लिए एंट्री शुल्क भी तय कर दिया है. अब दिन के समय जो भी बस सवारियां उठाने के लिए रुकेगी, इसके लिए 53 रुपये एंट्री शुल्क चुकाना होगा. इसके अतिरिक्त बस के नाइट हाल्ट पर यही शुल्क 65 रुपये रहेगा.

इसी तरह से बस अड्डे में कार व जीप के लिए एंट्री शुल्क 20 रुपये तय किया गया है. थ्री व्हीलर सहित दो पहिया वाहनों को बस अड्डे में प्रदेश करने पर 10 रुपये शुल्क चुकाना होगा. करसोग बस अड्डे में ये व्यवस्था लागू हो गई है. इसी तरह से बस अड्डे में सब्जियों सहित जरूरी सामान लेकर आने वाले वाहनों से भी एंट्री शुल्क वसूला जाएगा. ऐसे वाहनों के लिए लोडिंग व अनलोडिंग के लिए 10 से 15 मिनट का समय तय किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बस अड्डा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बस अड्डे में प्रवेश पर सिर्फ एंट्री शुल्क वसूला जाएगा. इससे पार्किंग शुल्क न समझा जाए. बस अड्डे में छोटे वाहनों सहित दो पहिया वाहन सिर्फ सामान चढ़ाने या उतारने के लिए रुक सकते हैं. इसके लिए ऐसे वाहनों से एंट्री शुल्क वसूला जाएगा. वाहनों को बस अड्डे में पार्क करने की इजाजत नहीं होगी. लोडिंग और अनलोडिंग के बाद वाहन को तुरंत प्रभाव से बस अड्डे से बाहर निकालना होगा. बस अड्डा प्राधिकरण ने करसोग बस स्टैंड को 11 महीनों के लिए ठेके पर दिया है.

यातायात संचालक घनश्याम शर्मा ने बताया कि जब तक बस स्टैंड की नई बिल्डिंग नहीं बन जाती है. तब तक 11 महीनों के लिए बस अड्डे को ठेके पर दिया गया है. इसके लिए अब बस अड्डे में वाहनों की एंट्री पर शुल्क लगेगा. जिसकी दरें तय कर दी गई हैं.

करसोग: बस स्टैंड करसोग में अब एंट्री करने पर वाहन मालिकों को शुल्क देना होगा. हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण ने करसोग में स्थित बस अड्डे को ठेके पर दिया है. अब बस स्टैंड के निजी हाथों में जाने से बस अड्डे में वाहन बिना शुल्क चुकाए प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

इसके लिए बड़े वाहनों सहित छोटे वाहनों व दो पहिया वाहनों के लिए एंट्री शुल्क भी तय कर दिया है. अब दिन के समय जो भी बस सवारियां उठाने के लिए रुकेगी, इसके लिए 53 रुपये एंट्री शुल्क चुकाना होगा. इसके अतिरिक्त बस के नाइट हाल्ट पर यही शुल्क 65 रुपये रहेगा.

इसी तरह से बस अड्डे में कार व जीप के लिए एंट्री शुल्क 20 रुपये तय किया गया है. थ्री व्हीलर सहित दो पहिया वाहनों को बस अड्डे में प्रदेश करने पर 10 रुपये शुल्क चुकाना होगा. करसोग बस अड्डे में ये व्यवस्था लागू हो गई है. इसी तरह से बस अड्डे में सब्जियों सहित जरूरी सामान लेकर आने वाले वाहनों से भी एंट्री शुल्क वसूला जाएगा. ऐसे वाहनों के लिए लोडिंग व अनलोडिंग के लिए 10 से 15 मिनट का समय तय किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बस अड्डा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बस अड्डे में प्रवेश पर सिर्फ एंट्री शुल्क वसूला जाएगा. इससे पार्किंग शुल्क न समझा जाए. बस अड्डे में छोटे वाहनों सहित दो पहिया वाहन सिर्फ सामान चढ़ाने या उतारने के लिए रुक सकते हैं. इसके लिए ऐसे वाहनों से एंट्री शुल्क वसूला जाएगा. वाहनों को बस अड्डे में पार्क करने की इजाजत नहीं होगी. लोडिंग और अनलोडिंग के बाद वाहन को तुरंत प्रभाव से बस अड्डे से बाहर निकालना होगा. बस अड्डा प्राधिकरण ने करसोग बस स्टैंड को 11 महीनों के लिए ठेके पर दिया है.

यातायात संचालक घनश्याम शर्मा ने बताया कि जब तक बस स्टैंड की नई बिल्डिंग नहीं बन जाती है. तब तक 11 महीनों के लिए बस अड्डे को ठेके पर दिया गया है. इसके लिए अब बस अड्डे में वाहनों की एंट्री पर शुल्क लगेगा. जिसकी दरें तय कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.