सुंदरनगर के कर्ण प्रताप ने पास की न्यायाधीश सेवा परीक्षा, बने जज - मंडी के ताजा समाचार
सुंदरनगर के पुंघ के रहने वाले कर्ण प्रताप ने हिमाचल न्यायाधीश सेवा परीक्षा (Judicial Service Examination) पास कर न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल किया है. कर्ण प्रताप पिछले लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और अब मेहनत के बल पर उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई. कर्ण प्रताप ने अपने जज बनने का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों और अपने चाहने वालों को दिया है.
सुंदरनगर: सुंदरनगर में पुंघ के रहने वाले कर्ण प्रताप ने हिमाचल न्यायाधीश सेवा परीक्षा (Judicial Service Examination) पास कर न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल किया है. कर्ण प्रताप पिछले लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और अब मेहनत के बल पर उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई. कर्ण प्रताप (karna Pratap) के पिता कुलदीप ठाकुर बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता से सेवानिवृत्त है और माता बतौर शिक्षक कार्यरत हैं.
इन्हें दिया सफलता का श्रेय
कर्ण प्रताप ने अपने स्कूल की पढ़ाई सुंदरनगर और लॉ की पढ़ाई देहरादून से की है. वर्तमान में कर्ण प्रताप विधि अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. कर्ण प्रताप ने अपने जज (Judge) बनने का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों और अपने चाहने वालों को दिया है. कर्ण के जज बनने से सुंदरनगर सहित पूरे जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मेहनत के दम पर हासिल की सफलता
जिला के लोगों ने कर्ण प्रताप को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है. वहीं, कर्ण की इस कामयाबी से परिवार के सभी लोग भी बहुत खुश है. परिजनों का कहना है कि कर्ण को यह सफलता उसकी मेहनत के दम पर मिली है और उन्हें उस पर नाज है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, CM जयराम भी रहे मौजूद
ये भी पढ़ें: क्रशर उद्योग एसोसिएशन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, कहा- जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर करेंगे आंदोलन