ETV Bharat / state

भांबला में कंगना ने निभाई भाई की सगाई की रस्में, अगले महीने होगी शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने भांबला में अपने भाई अक्षत रणौत की सगाई की रस्मों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ मिलकर हल्दी भी लगाई और पूरे परिवार के साथ मिलकर कार्यक्रम का भी खूब लुत्फ उठाया.

Kangana Ranaut
कंगना रणौत
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:45 PM IST

सरकाघाट: हाल ही के दिनों में पूरे देश में चर्चा में रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत मनाली से अपने निवास स्थान भांबला में पहुंचीं और वहां से उन्होंने अपने भाई अक्षत रणौत की सगाई की रस्मों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ मिलकर हल्दी भी लगाई और पूरे परिवार के साथ मिलकर नाचने गाने का भी खूब लुत्फ उठाया.

जानकारी के मुताबिक कंगना रणौत रविवार को सुबह अपने घर मनाली से बहन रंगोली के साथ चलकर पैतृक गांव भांबला में पहुंचीं, जहां कंगना के भाई अक्षत रणौत की सगाई की रस्म को निभाया गया. कंगना के भाई की शादी अगले महीने होने वाली है. ऐसे में शादी के उपलक्ष्य में कुल देवता को बधाई देने और पूजा अर्चना करने के लिए वह अपने परिवार के साथ भांबला में सम्मिलित हुई.

Akshat ranaut engagement
कंगना अपने भाई को हल्दी लगाते हुए.

कंगना ने स्थानीय रीति रिवाजों के अनुसार अपनी माता आशा रणौत, पिता अमरदीप रणौत और बहन रंगोली के साथ अपने भाई को हल्दी लगाई. यहां स्थानीय भाषा में हल्दी को बटना भी कहा जाता है. साथ ही रिश्तेदारों और गांव की महिलाओं के साथ शादी के मंगल गीत भी गाए.

  • Today at Nana’s house in Mandi for Aksht’s Badhai, it’s flagging off wedding invites, a ceremony arranged by maternal grandparents ❤️ pic.twitter.com/jcRlkEdy2S

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कंगना के भाई की शादी अगले महीने राजस्थान के किसी पैलेस में होगी. इसलिए कुल देवता की पूजा की रस्म अदायगी पैतृक घर में ही हो रही है. जानकारी के मु‌ताबिक भांबला से कंगना सधोट में अपनी नानी के घर भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के बाद कंगना का ट्वीट, 'पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा'

सरकाघाट: हाल ही के दिनों में पूरे देश में चर्चा में रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत मनाली से अपने निवास स्थान भांबला में पहुंचीं और वहां से उन्होंने अपने भाई अक्षत रणौत की सगाई की रस्मों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ मिलकर हल्दी भी लगाई और पूरे परिवार के साथ मिलकर नाचने गाने का भी खूब लुत्फ उठाया.

जानकारी के मुताबिक कंगना रणौत रविवार को सुबह अपने घर मनाली से बहन रंगोली के साथ चलकर पैतृक गांव भांबला में पहुंचीं, जहां कंगना के भाई अक्षत रणौत की सगाई की रस्म को निभाया गया. कंगना के भाई की शादी अगले महीने होने वाली है. ऐसे में शादी के उपलक्ष्य में कुल देवता को बधाई देने और पूजा अर्चना करने के लिए वह अपने परिवार के साथ भांबला में सम्मिलित हुई.

Akshat ranaut engagement
कंगना अपने भाई को हल्दी लगाते हुए.

कंगना ने स्थानीय रीति रिवाजों के अनुसार अपनी माता आशा रणौत, पिता अमरदीप रणौत और बहन रंगोली के साथ अपने भाई को हल्दी लगाई. यहां स्थानीय भाषा में हल्दी को बटना भी कहा जाता है. साथ ही रिश्तेदारों और गांव की महिलाओं के साथ शादी के मंगल गीत भी गाए.

  • Today at Nana’s house in Mandi for Aksht’s Badhai, it’s flagging off wedding invites, a ceremony arranged by maternal grandparents ❤️ pic.twitter.com/jcRlkEdy2S

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कंगना के भाई की शादी अगले महीने राजस्थान के किसी पैलेस में होगी. इसलिए कुल देवता की पूजा की रस्म अदायगी पैतृक घर में ही हो रही है. जानकारी के मु‌ताबिक भांबला से कंगना सधोट में अपनी नानी के घर भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के बाद कंगना का ट्वीट, 'पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा'

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.