ETV Bharat / state

जोगिंदरनगर: चौंतड़ा की काजल बनी लेफ्टिनेंट, मिलट्री अस्पताल बरेली में देंगी सेवाएं - मिलिटरी अस्पताल हेडक्वार्टर बेरली

भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर पंचायत बंदेहड़ के भटवाड़ा गांव की निवासी काजल मिलिट्री अस्पताल बरेली में बतौर लेफ्टीनेंट सेवाएं देंगी. काजल ने मिलट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण की थी. अब बेंगलुरु में चार साल के कठिन परीक्षण के बाद काजल ने यह उपलब्धि हासिल की है.

Lieutenant kajal jogindernagar
Lieutenant kajal jogindernagar
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:37 PM IST

जोगिंदर नगर: जिला के जोगिंदरनगर के चौंतड़ा क्षेत्र की पंचायत बंदेहड़ के भटवाड़ा गांव की बेटी ने भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. काजल के पिता पवन कुमार ने बताया कि काजल ने 10वीं -12वीं की परीक्षा बैजनाथ से उत्तीर्ण की है.

काजल ने 12वीं के बाद मिलट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण की थी. अब बेंगलुरु में चार साल के कठिन परीक्षण के बाद काजल ने यह उपलब्धि हासिल की है. कमीशन रैंक प्राप्त करने के बाद अब काजल उत्तर प्रदेश के मिलिट्री अस्पताल हेडक्वार्टर बेरली में अपनी सेवाएं देंगी. काजल ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी व माता-पिता के साथ-साथ अध्यापकों को दिया है, जिनके सफल मार्गदर्शन से वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.

जोगिंदर नगर: जिला के जोगिंदरनगर के चौंतड़ा क्षेत्र की पंचायत बंदेहड़ के भटवाड़ा गांव की बेटी ने भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. काजल के पिता पवन कुमार ने बताया कि काजल ने 10वीं -12वीं की परीक्षा बैजनाथ से उत्तीर्ण की है.

काजल ने 12वीं के बाद मिलट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण की थी. अब बेंगलुरु में चार साल के कठिन परीक्षण के बाद काजल ने यह उपलब्धि हासिल की है. कमीशन रैंक प्राप्त करने के बाद अब काजल उत्तर प्रदेश के मिलिट्री अस्पताल हेडक्वार्टर बेरली में अपनी सेवाएं देंगी. काजल ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी व माता-पिता के साथ-साथ अध्यापकों को दिया है, जिनके सफल मार्गदर्शन से वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.

पढ़ें: चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!

पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.