ETV Bharat / state

मुंबई में छाई मंडी की जूही राजपूत, मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर-20 की बनी सेमीफाइनलिस्ट

मंडी की बेटी जूही राजपूत हुनर के दम पर ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर 2020 की सेमीफाइनलिस्ट बनी हैं. 20 वर्षीय जूही राजपूत पिछले चार सालों से मुंबई में टीवी एड, प्रिंट शूट, वीडियो सांग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. इससे पहले भी वह कई ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले चुकी है और अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते जूही कई खिताब भी हासिल कर चुकी हैं.

Juhi Rajput from mandi
जूही राजपूत
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 11:06 AM IST

मंडी: मंडी की बेटी जूही राजपूत माया नगरी मुंबई में हुनर के दम पर छोटी काशी का नाम रोशन कर रही हैं. जूही ने ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर 2020 की सेमीफाइनलिस्ट बनी हैं. ब्यूटी पीजेंट के अगले दौर के लिए इन दिनों जूही कड़ी मेहनत कर रही हैं, ताकि वह खिताब हासिल कर सकें.

मंडी शहर के सौली खड्ड की रहने वाली 20 वर्षीय जूही राजपूत पिछले चार सालों से मुंबई में टीवी एड, प्रिंट शूट, वीडियो सांग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. इससे पहले भी वह कई ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले चुकी है. अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते जूही कई खिताब भी हासिल कर चुकी हैं.

वीडियो.

जूही राजपूत ने बताया कि मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर 2020 के लिए देशभर में लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन ऑडिशन हुए. जिसमें उसे सेमीफाइनल में भाग लेने का मौका मिला है. इस ब्यूटी पीजेंट में बालीवुड के नामी डॉयरेक्टर प्रतिभा को जज करेंगे और फाइनल के लिए चयन करेंगे.

Juhi Rajput
मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर-20 की सेमीफाइनलिस्ट बनी जूही.

उन्होंने बताया कि टॉप 15 में रहने वाले प्रतिभागियों को छोटे पर्दे पर काम करने का मौका मिलेगा. जबकि विजेता प्रतिभा को बड़े पर्दे पर अभिनय का मौका दिया जाएगा. जूही ने बताया कि वह पांच भाई बहन हैं. उनके पिता राजकुमार पेशे से ठेकेदार हैं, जबकि मां राम प्यारी गृहिणी हैं.

मंडी के कन्या स्कूल से बाहरवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही जूही 2016 में मायानगरी में अपना भाग्य आजमाने के लिए चली गई थीं. यहां अपनी बहन के साथ जूही ने हुनर के दम पर आगे बढ़ते हुए मॉडलिंग शुरू की.

धीरे धीरे ही यह सिलसिला आगे बढ़ता गया और आज मंडी की बेटी एक बड़े ब्यूटी पीजेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच गई है. मॉडलिंग के अलावा जूही में गायन प्रतिभा भी है. उनके कई गाने यू ट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं.

बता दें कि मंडी शहर के कई अन्य युवक युवतियां भी माया नगरी में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं. अब जूही राजपूत भी छोटी उम्र में माया नगरी में कदम रखकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं.

मंडी: मंडी की बेटी जूही राजपूत माया नगरी मुंबई में हुनर के दम पर छोटी काशी का नाम रोशन कर रही हैं. जूही ने ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर 2020 की सेमीफाइनलिस्ट बनी हैं. ब्यूटी पीजेंट के अगले दौर के लिए इन दिनों जूही कड़ी मेहनत कर रही हैं, ताकि वह खिताब हासिल कर सकें.

मंडी शहर के सौली खड्ड की रहने वाली 20 वर्षीय जूही राजपूत पिछले चार सालों से मुंबई में टीवी एड, प्रिंट शूट, वीडियो सांग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. इससे पहले भी वह कई ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले चुकी है. अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते जूही कई खिताब भी हासिल कर चुकी हैं.

वीडियो.

जूही राजपूत ने बताया कि मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर 2020 के लिए देशभर में लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन ऑडिशन हुए. जिसमें उसे सेमीफाइनल में भाग लेने का मौका मिला है. इस ब्यूटी पीजेंट में बालीवुड के नामी डॉयरेक्टर प्रतिभा को जज करेंगे और फाइनल के लिए चयन करेंगे.

Juhi Rajput
मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर-20 की सेमीफाइनलिस्ट बनी जूही.

उन्होंने बताया कि टॉप 15 में रहने वाले प्रतिभागियों को छोटे पर्दे पर काम करने का मौका मिलेगा. जबकि विजेता प्रतिभा को बड़े पर्दे पर अभिनय का मौका दिया जाएगा. जूही ने बताया कि वह पांच भाई बहन हैं. उनके पिता राजकुमार पेशे से ठेकेदार हैं, जबकि मां राम प्यारी गृहिणी हैं.

मंडी के कन्या स्कूल से बाहरवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही जूही 2016 में मायानगरी में अपना भाग्य आजमाने के लिए चली गई थीं. यहां अपनी बहन के साथ जूही ने हुनर के दम पर आगे बढ़ते हुए मॉडलिंग शुरू की.

धीरे धीरे ही यह सिलसिला आगे बढ़ता गया और आज मंडी की बेटी एक बड़े ब्यूटी पीजेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच गई है. मॉडलिंग के अलावा जूही में गायन प्रतिभा भी है. उनके कई गाने यू ट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं.

बता दें कि मंडी शहर के कई अन्य युवक युवतियां भी माया नगरी में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं. अब जूही राजपूत भी छोटी उम्र में माया नगरी में कदम रखकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.