कुल्लू: हिमाचल प्रदेश हथकरघा एवं हस्तशिल्प सहकारी विकास संघ समिति (हिमबुनकर)ने मंडी जोन के जीवानंद को नया उपाध्यक्ष चुना है. मंगलवार को भुंतर में हिमबुनकर प्रबंध मंडल की विशेष बैठक के में जीवानंद को पूर्ण बहुमत के साथ निर्वाचित घोषित किए गए.
हिमबुनकर के अध्यक्ष शिव शरण चोहान ने बताया कि प्रबंध मंडल के कुछ सदस्यों ने निवर्तमान उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर के पास बहुमत न होने की शिकायत दर्ज की थी. उक्त शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार ने प्रबंध मंडल की बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे, तथा इसके लिए डिप्टी रजिस्ट्रार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सत्य प्रकाश ठाकुर ने भाग नहीं लिया है. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. इसके बाद प्रबंध मंडल के सदस्यों ने पूर्ण बहुमत के साथ मंडी जोन के निदेशक जीवानंद को उपाध्यक्ष चुन लिया है. अध्यक्ष ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया पर्यवेक्षक के अलावा हिमबुनकर की प्रबंध निदेशक चेतना ठाकुर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के एजीएम और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पूरी की गई है.
इस मौके पर नव निर्वाचित उपाध्यक्ष जीवानंद ने प्रबंध मंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. जीवानंद ने कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे तथा हिमबुनकर को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.