मंडी: प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिला मंडी में ही शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 26 मामले सामने आए थे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए व्यापारी वर्ग ने अपने स्तर पर एहतियात बरत रहे हैं. इसके चलते स्वर्णकार संघ ने शनिवार और रविवार के दिन अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है.
स्वर्णकार संघ मंडी के प्रधान आशुतोष पाल ने कहा कि मंडी टाउन एरिया भी कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से अछूता नहीं रहा है. टाउन एरिया के विभिन्न भागों में सात मामले संक्रमण के आ चुके हैं. इसके चलते टाउन एरिया में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इस कारण स्वर्णकार संघ ने शनिवार और रविवार के दिन दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है. इस मौके पर स्वर्णकार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लॉकडाउन करने की अपील की है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 109 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मंडी के टाउन एरिया में 21 जुलाई को पहला मामला सामने आया था. वहीं, अब यह आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है. टाउन एरिया में रेड क्रॉस सोसाइटी और एनसीसी कैडेट्स लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा प्रशासन भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दे रहा है.
ये भी पढ़ें: IPH मंत्री महेन्द्र सिंह ने किया पौधारोपण, 10 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे 28 सौ अमरूद के पेड़