मंडी: सर्राफा व्यापारियों ने मंडी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक अवकाश के चलते अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. सर्राफा स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आशुतोष पाल ने बताया कि सर्राफा व्यापारियों ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2021 तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.
सर्राफा स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन प्रधान आशुतोष पाल का कहना है कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 दिन तक सर्राफा व्यापारियों की दुकानें बंद रहने से बाजार में लोगों की आवाजाही भी कम होगी. जिससे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर भी लगाम लगेगी.
25 दिसंबर तक सर्राफा व्यवसाय से जुड़े कार्यों को निपटा लें
एसोसिएशन के प्रधान आशुतोष पाल ने जनता से अपील की है कि 25 दिसंबर तक सर्राफा व्यवसाय से जुड़े कार्यों को निपटा लें. उन्होंने कहा कि मंडी बाजार में सर्राफा स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन के द्वारा 2 जनवरी 2021 को ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे.