मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में जोनल अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग परिषद की बैठक हुई. बैठक के दौरान अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया.
उपायुक्त मंडी ने बताया कि विगत वर्ष के दौरान समिति द्वारा 4 करोड़ 97 लाख 50 हजार की आय जबकि साढ़े 3 करोड़ की राशि विभिन्न सुविधाओं पर खर्च की गई. उन्होंने कहा कि समिति अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार और सहायता को और मजबूती दें. उन्होंने कहा कि समिति की रोगियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
बैठक में अस्पताल लैब, ब्लड बैंक सहित अन्य शाखाओं के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए 40 लाख की राशि स्वीकृति की गई. उपकरणों के वार्षिक रख-रखाव के लिए साढ़े 7 लाख की राशि का प्रावधान किया गया. तीमारदारों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए टेंडर करने के आदेश जारी किए गए. साथ ही आपतकालीन दवाओं के लिए 15 लाख की राशि का प्रावधान किया गया.
बैठक में फैसला लिया गया कि एक्स-रे प्लांट को डिजिटल करने के लिए 2 लाख 69 हजार और अस्पताल में अग्निश्मन उपकरण खरीदने के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई. लोगों की सुविधा के लिए अगले तीन माह के भीतर जन औषधि दुकान खोली जाएगी.
कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षण इत्यादि के लिए लिए जाने वाले शुल्क में कोई इजाफा नहीं किया गया है. बैठक में गवर्निंग परिषद के गैर सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह ने रोगी कल्याण समिति की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.