ETV Bharat / state

आज करसोग दौरे पर रहेंगे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, अधिकारियों से लेंगे पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट

आज जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करसोग दौरे पर रहेंगे. महेंद्र सिंह ठाकुर करसोग में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान महेंद्र सिंह करसोग में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे. बैठक के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:15 AM IST

मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का टूर प्रोग्राम फाइनल हो गया है. आज मंत्री मंडी जिले के उपमंडल करसोग जाएंगे. यहां वह जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. इस दौरान महेंद्र सिंह अधिकारियों से करसोग में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे.

पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट लेंगे महेंद्र सिंह

मंत्री महेंद्र सिंह की आज होने वाली बैठक लोक निर्माण विभाग के बरल स्थित विश्राम गृह में होगी. इस बैठक के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. उपमंडल करसोग में करोड़ों रुपए की लागत से तीन पेयजल योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. इन पेयजल योजनाओं को अब जल्द ही जनता को समर्पित किया जा सकता है. इसमें 3.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन चेरा धमून उठाऊ पेयजल योजना सहित करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही परलोग-माहूनांग उठाऊ पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं, सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इस योजना को अगले साल 31 मार्च तक जनता को समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन पेयजल योजनाओं से 35 के करीब पंचायतों में पेयजल संकट दूर होगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

प्रदेश सरकार भी जल्द से जल्द इन पेयजल योजनाओं को लोगों को समर्पित करना चाह रही है. इसको देखते हुए जल शक्ति मंत्री नियमित तौर पर अधिकारियों से प्राग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त जल शक्ति मंत्री का बीजेपी के आठ ग्राम केंद्रो पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने का कार्यक्रम तय है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव को देखते हुए इन बैठकों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सांसद रामस्वरूप की मौत के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव होना है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उप चुनाव को लेकर कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह संसदीय क्षेत्र होने की वजह से बीजेपी उप चुनाव को हल्के से नहीं लेना चाहती है. बीजेपी लोक सभा सीट को मतों के अंतर से जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज

मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का टूर प्रोग्राम फाइनल हो गया है. आज मंत्री मंडी जिले के उपमंडल करसोग जाएंगे. यहां वह जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. इस दौरान महेंद्र सिंह अधिकारियों से करसोग में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे.

पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट लेंगे महेंद्र सिंह

मंत्री महेंद्र सिंह की आज होने वाली बैठक लोक निर्माण विभाग के बरल स्थित विश्राम गृह में होगी. इस बैठक के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. उपमंडल करसोग में करोड़ों रुपए की लागत से तीन पेयजल योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. इन पेयजल योजनाओं को अब जल्द ही जनता को समर्पित किया जा सकता है. इसमें 3.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन चेरा धमून उठाऊ पेयजल योजना सहित करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही परलोग-माहूनांग उठाऊ पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं, सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इस योजना को अगले साल 31 मार्च तक जनता को समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन पेयजल योजनाओं से 35 के करीब पंचायतों में पेयजल संकट दूर होगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

प्रदेश सरकार भी जल्द से जल्द इन पेयजल योजनाओं को लोगों को समर्पित करना चाह रही है. इसको देखते हुए जल शक्ति मंत्री नियमित तौर पर अधिकारियों से प्राग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त जल शक्ति मंत्री का बीजेपी के आठ ग्राम केंद्रो पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने का कार्यक्रम तय है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव को देखते हुए इन बैठकों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सांसद रामस्वरूप की मौत के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव होना है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उप चुनाव को लेकर कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह संसदीय क्षेत्र होने की वजह से बीजेपी उप चुनाव को हल्के से नहीं लेना चाहती है. बीजेपी लोक सभा सीट को मतों के अंतर से जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.