मंडी: हॉट सीट मंडी में दोनों मुख्य दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरने के बाद चुनावी प्रचार अभियान तेज हो गया है. भाजपा की तरफ से जहां सीएम जयराम ठाकुर मंडी सीट में रामस्वरूप शर्मा के लिए मैदान पर डटे हुए हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ मोर्चा संभाला हुआ है.
मंडी में सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार को जिला का दौरा करेंगे. इस तूफानी दौरे के बीच सीएम जयराम जहां एक दिन में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
पढ़ें- वीरभद्र के घर में जयराम ने मारी सेंध! BJP में शामिल हुए 6 बार के विधायक सिंघी राम
सीएम जयराम रविवार को हेलीकॉप्टर या सड़क मार्ग से मंडी पहुंच सकते हैं. वह शिमला से सबसे पहले सरकाघाट पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री भाजयुमो सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लेदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सीएम जयराम जरल कॉलोनी पंडोल जाएंगे और जनसंबोधन करेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मंडी में होगा. ये जानकारी भाजपा सदर मंडल मीडिया प्रभारी अजीत कपूर ने दी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार को सबसे पहले चैलचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वीरभद्र सिंह बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भंगरोटू में जनसभा में शरीक होंगे. मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह मंडी जिला के दौरे पर होंगे. गौर हो कि वीरभद्र सिंह का मंडी सीट से पुराना नाता है और उनका यहां खूब वर्चस्व भी रहा है.