ETV Bharat / state

IPH मंत्री महेन्द्र सिंह ने किया पौधारोपण, 10 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे 28 सौ अमरूद के पेड़ - Thakur Mahendra Singh

जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को धर्मपुर क्षेत्र में पौधारोपण किया. जल शक्ति मंत्री ने तहसील कल्याण अधिकारी से पिछले 10 वर्षों में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग की ओर से बनाए गए मकानों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग मधुमक्खी का पालन सुनिश्चित करवाए.

ठाकुर महेन्द्र सिंह
ठाकुर महेन्द्र सिंह
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:55 AM IST

धर्मपुर/मंडी: जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को धर्मपुर में पौधारोपण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निजी क्षेत्र में कार्यरत अनेकों लोग नौकरी छोड़ कर प्रदेश में वापिस आ गए हैं. सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.

इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने तहसील कल्याण अधिकारी से पिछले 10 वर्षों में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग की ओर से बनाए गए मकानों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग मधुमक्खी का पालन सुनिश्चित करवाए.

जल शक्ति मंत्री ने सरकार की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर काम करने के निर्देश दिए, जिससे लोग लाभांवित हो सकें. उन्होंने कहा कि शिवा परियोजना के तहत प्रदेश के 7 खंडों में 17 कलस्टरों में 6.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिससे किसान-बागवानों की आर्थिकी मजबूत होगी.

वीडियो रिपोर्ट

मंत्री ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन दो वन परिक्षेत्रों (कमलाह व धर्मपुर) में इस साल वन विभाग ने 120 हेक्टेयर की भूमि में पौधे लगाए है, जिसमें खैर, शीशम,आमला ,भेड़ा, हरड़, अर्जुन, देवदार, रीठा व गुठलीदार फलों के पौधे लगाए जा रहे है.

विधानसभा क्षेत्र में सही जगहों पर चंदन के पेड़ लगाने की संभावना तलाशी जा रही है. इससे पहले जल शक्ति मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के समीप सड़क के किनारे पीपल का पौधा लगाया. चन्जयार में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 10 हेक्टेयर की भूमि के कलस्टर में उन्नत किस्म के अमरूदों के पेड़ भी लगाए. इस जगह पर 2800 अमरूदों के पेड़ लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने किसानों को निशुल्क बांटे नींबू के पौधे

धर्मपुर/मंडी: जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को धर्मपुर में पौधारोपण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निजी क्षेत्र में कार्यरत अनेकों लोग नौकरी छोड़ कर प्रदेश में वापिस आ गए हैं. सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.

इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने तहसील कल्याण अधिकारी से पिछले 10 वर्षों में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग की ओर से बनाए गए मकानों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग मधुमक्खी का पालन सुनिश्चित करवाए.

जल शक्ति मंत्री ने सरकार की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर काम करने के निर्देश दिए, जिससे लोग लाभांवित हो सकें. उन्होंने कहा कि शिवा परियोजना के तहत प्रदेश के 7 खंडों में 17 कलस्टरों में 6.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिससे किसान-बागवानों की आर्थिकी मजबूत होगी.

वीडियो रिपोर्ट

मंत्री ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन दो वन परिक्षेत्रों (कमलाह व धर्मपुर) में इस साल वन विभाग ने 120 हेक्टेयर की भूमि में पौधे लगाए है, जिसमें खैर, शीशम,आमला ,भेड़ा, हरड़, अर्जुन, देवदार, रीठा व गुठलीदार फलों के पौधे लगाए जा रहे है.

विधानसभा क्षेत्र में सही जगहों पर चंदन के पेड़ लगाने की संभावना तलाशी जा रही है. इससे पहले जल शक्ति मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के समीप सड़क के किनारे पीपल का पौधा लगाया. चन्जयार में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 10 हेक्टेयर की भूमि के कलस्टर में उन्नत किस्म के अमरूदों के पेड़ भी लगाए. इस जगह पर 2800 अमरूदों के पेड़ लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने किसानों को निशुल्क बांटे नींबू के पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.