मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने एक पिकअप से इमारती लकड़ी के 45 स्लीपर बरामद किए हैं. पिकअप चालक लकड़ी के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल लकड़ी समेत जीप को कब्जे में लिया गया है और आरोपी खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने अस्पताल में जाना कुल्लू बस हादसे में घायलों का हाल, ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जोगिंद्रनगर की टीम एसएचओ संदीप शर्मा की अगुवाई में गुरुवार शाम को गलू में आने-जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप मंडी की तरफ से आई, जिसे रुकने का इशारा किया गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के में इमारती लकड़ी के 45 स्लीपर लदे हुए थे. इस गाड़ी को चालक रमेश कुमार गांव व डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर चला रहा था.
ये भी पढ़ें: शिलाई में तेंदुए का कहर, 15 भेड़-बकरियों को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने जब लकड़ी ले जाने के संबंध में उससे पूछताछ की तो वह कुछ भी नहीं बता पाया और ना ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया. इस पर पुलिस ने लकड़ी और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि गाड़ी और लकड़ी को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि लकड़ी कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी.