ETV Bharat / state

पागंणा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Illegal liquor in pagna

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पागंणा में अवैध शराब की 8 बोतलें बरामद की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

पागंणा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:39 AM IST

मंडी: करसोग के पागंणा मे पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई चमन लाल की अगुवाई मे पागांण फेगल सड़क मार्ग पर एक ढाबे में दबिश दी गई. तलाशी के दौरान मौके से देसी शराब की 8 बोतलें बरामद की गई. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

मंडी: करसोग के पागंणा मे पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई चमन लाल की अगुवाई मे पागांण फेगल सड़क मार्ग पर एक ढाबे में दबिश दी गई. तलाशी के दौरान मौके से देसी शराब की 8 बोतलें बरामद की गई. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

Intro:पुलिस ने अवैध रुप से रखी हुई शराव को अपने कब्जे मे लेकर आवकारी अधीनीयम के त्तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दीBody:यहां ढ़ावे से रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी।
करसोग
उंपमण्डल करसोग के पागंणा मे स्थानिय पुलिस ने अवैध रुप से रखी शराव को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ढाबा मालिक के खिलाफ आंवकारी अधिनियम के त्तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई चमन लाल की अगुवाई मे पागाँण फेगल सड़क मार्ग पर एक ढ़ावे मे दबिश दी गई जहा से त्तलाशी के दौरान संतरा देसी शंराव की आठ वोतलें बरामद की गई विल मागने पर इसका विल नही दर्शा सका पुलिस ने अवैध रुप से रखी हुई शराव को अपने कब्जे मे लेकर आवकारी अधीनीयम के त्तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी डीएसपी अरुण मोदी ने पुष्टी करते हुए बताया की अवैध रूप से नशे का कारोवार करने वाले लोगो को कतई भी नहीं छोड़ा जाएगा।Conclusion:डीएसपी अरुण मोदी ने पुष्टी करते हुए बताया की अवैध रूप से नशे का कारोवार करने वाले लोगो को कतई भी नहीं छोड़ा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.