ETV Bharat / state

करसोग बस हादसे के बाद भी नहीं टूटी HRTC की नींद, खटारा बसों के भरोसे आवाजाही, यात्रियों के जान पर मंडरा रहा खतरा!

करसोग बस एक्सीडेंट के बाद भी शायद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. क्योंकि अभी कई रूटों पर एचआरटीसी की खटारा बसें दौड़ रही है. जिसका कभी ब्रेक फेल हो जाता है या फिर आधे रास्ते में खराबी होने से बंद हो जाता है. ऐसे में इस बस से सफर करने वाले यात्रियों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
यात्रियों के जान पर मंडरा रहा खतरा
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:13 PM IST

हादसे के बाद भी नहीं टूटी HRTC की नींद

करसोग: 1 जून को करसोग में बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें यात्रियों से भरी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस खाई में जा गिरी थी. गनीमत रही कि पेड़ों की वजह से यात्रियों की जान बच गई. हालांकि, इस हादसे में कई लोगों गंभीर चोटें आई थी, इसके बावजूद एचआरटीसी ने कोई सबक नहीं लिया है. एचआरटीसी अभी भी खटारा बसों के भरोसे आवाजाही कर रहा है, जिससे यात्रियों की जान पर संकट बना रहता है.

करसोग बस हादसे के बाद भी एचआरटीसी की नींद नहीं टूटी है. बीते गुरुवार को भी करसोग से देवदवाड़ी जा रही बस केलोधार में खराब हो गई. जिससे नाराज बस सवार यात्रियों ने सड़क पर उतर कर एचआरटीसी के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पहले भी 7 जून को देवदवाड़ी भेजी गई बस दवांडी में खराब हो गई थी. जिसकी सूचना लोगों ने आरएम करसोग को दी थी, लेकिन अगले दिन ही फिर से एचआरटीसी की बस आधे रास्ते में खराब हो गई. ऐसे में गुस्साए लोगों ने परिवन निगम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें: Shimla Bus Accident: रोहड़ू में HRTC बस की ब्रेक फेल, कई यात्री घायल

करसोग से देवदवाड़ी बस में करीब 7 पंचायतों के लोग सफर करते हैं, लेकिन हर बार खटारा बस भेजे जाने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये बस 4 बजे करसोग से चलती है और शाम 7 बजे के करीब देवदवाड़ी पहुंचती है. जिसका रात्रि ठहराव देवदवाड़ी में ही होता है. सुबह सवारियां लेकर बस फिर से तहसील मुख्यालय पहुंचती है. इस बस में छात्र, नौकरी पेशा वाले लोग, किसान और बागवान सफर करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से देवदवाड़ी के लिए लगातार खटारा बस भेजी जा रही है. जिससे नाराज यात्रियों ने एचआरटीसी को रूट पर नई बस भेजे जाने का अल्टीमेटम दिया है.
ये भी पढ़ें: Bus Accident in Himachal: मंडी जिले के करसोग में खाई में गिरी HRTC की बस, 47 यात्री थे सवार

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि देवदवाड़ी रूट पर भेजी जा रही बस केलीधार के समीप खराब हो गई. एचआरटीसी को पहले भी खराब बसें भेजे जाने के बारे में अवगत करवाया गया था. उन्होंने कहा अब भी अगर देवदवाड़ी रूट पर नई बस नहीं भेजी जाती है तो स्थानीय जनता करसोग एचआरटीसी का घेराव करेगी. आरएम हुमेश ठाकुर का कहना है कि सवारियों को ले जाने के लिए रूट पर दूसरी बस भेजी गई है. बस में तकनीकी खराबी आ गई थी.
ये भी पढ़ें: करसोग में सड़क का हाल बेहाल, सवारियों ने पत्थरों से भरे गड्ढे, तब जाकर गुजरी HRTC की बस, वीडियो वायरल

बता दें कि करसोग में 1 जून को एचआरटीसी की बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें कई यात्रियों को चोट आई थी. उसके बाद 7 जून को भी देवदवाड़ी भेजी गई बस दवांडी में खराब हो गई थी. वहीं, 8 जून को भी करसोग से देवदवाड़ी जा रही बस केलोधार में खराब हो गई. जिससे इस रूट पर बस से सफर करने वाले यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं, परिवहन निगम बसों में तकनीकी खामी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

हादसे के बाद भी नहीं टूटी HRTC की नींद

करसोग: 1 जून को करसोग में बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें यात्रियों से भरी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस खाई में जा गिरी थी. गनीमत रही कि पेड़ों की वजह से यात्रियों की जान बच गई. हालांकि, इस हादसे में कई लोगों गंभीर चोटें आई थी, इसके बावजूद एचआरटीसी ने कोई सबक नहीं लिया है. एचआरटीसी अभी भी खटारा बसों के भरोसे आवाजाही कर रहा है, जिससे यात्रियों की जान पर संकट बना रहता है.

करसोग बस हादसे के बाद भी एचआरटीसी की नींद नहीं टूटी है. बीते गुरुवार को भी करसोग से देवदवाड़ी जा रही बस केलोधार में खराब हो गई. जिससे नाराज बस सवार यात्रियों ने सड़क पर उतर कर एचआरटीसी के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पहले भी 7 जून को देवदवाड़ी भेजी गई बस दवांडी में खराब हो गई थी. जिसकी सूचना लोगों ने आरएम करसोग को दी थी, लेकिन अगले दिन ही फिर से एचआरटीसी की बस आधे रास्ते में खराब हो गई. ऐसे में गुस्साए लोगों ने परिवन निगम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें: Shimla Bus Accident: रोहड़ू में HRTC बस की ब्रेक फेल, कई यात्री घायल

करसोग से देवदवाड़ी बस में करीब 7 पंचायतों के लोग सफर करते हैं, लेकिन हर बार खटारा बस भेजे जाने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये बस 4 बजे करसोग से चलती है और शाम 7 बजे के करीब देवदवाड़ी पहुंचती है. जिसका रात्रि ठहराव देवदवाड़ी में ही होता है. सुबह सवारियां लेकर बस फिर से तहसील मुख्यालय पहुंचती है. इस बस में छात्र, नौकरी पेशा वाले लोग, किसान और बागवान सफर करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से देवदवाड़ी के लिए लगातार खटारा बस भेजी जा रही है. जिससे नाराज यात्रियों ने एचआरटीसी को रूट पर नई बस भेजे जाने का अल्टीमेटम दिया है.
ये भी पढ़ें: Bus Accident in Himachal: मंडी जिले के करसोग में खाई में गिरी HRTC की बस, 47 यात्री थे सवार

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि देवदवाड़ी रूट पर भेजी जा रही बस केलीधार के समीप खराब हो गई. एचआरटीसी को पहले भी खराब बसें भेजे जाने के बारे में अवगत करवाया गया था. उन्होंने कहा अब भी अगर देवदवाड़ी रूट पर नई बस नहीं भेजी जाती है तो स्थानीय जनता करसोग एचआरटीसी का घेराव करेगी. आरएम हुमेश ठाकुर का कहना है कि सवारियों को ले जाने के लिए रूट पर दूसरी बस भेजी गई है. बस में तकनीकी खराबी आ गई थी.
ये भी पढ़ें: करसोग में सड़क का हाल बेहाल, सवारियों ने पत्थरों से भरे गड्ढे, तब जाकर गुजरी HRTC की बस, वीडियो वायरल

बता दें कि करसोग में 1 जून को एचआरटीसी की बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें कई यात्रियों को चोट आई थी. उसके बाद 7 जून को भी देवदवाड़ी भेजी गई बस दवांडी में खराब हो गई थी. वहीं, 8 जून को भी करसोग से देवदवाड़ी जा रही बस केलोधार में खराब हो गई. जिससे इस रूट पर बस से सफर करने वाले यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं, परिवहन निगम बसों में तकनीकी खामी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.