ETV Bharat / state

मंडी में शरारती तत्वों ने फूंक डाली जीप, दो लोगों पर जीप जलाने के आरोप - डीएसपी लोकेंद्र नेगी

जिला के जोगिंदरनगर में एक बार फिर शरारती तत्वों ने एक जीप को जलाकर अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. वारदात से उपमंडल में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले को सुलझाने के लिए जोगिंदर नगर पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये हैं. अभी तक दो लोगों पर जीप जलाने के संगीन आरोप लगे हैं.

Pabo
Pabo
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:56 PM IST

मंडी: जिला के जोगिंदरनगर में एक बार फिर शरारती तत्वों ने एक जीप को जलाकर अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. वारदात से उपमंडल में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले को सुलझाने के लिए जोगिंदर नगर पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये हैं. अभी तक दो लोगों पर जीप जलाने के संगीन आरोप लगे हैं. इससे पहले भी गत दिनों उपमंडल में शादी में हुई बहस के पश्चात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा डीजे मालिक की गाड़ी जला देने की घटना सामने आई थी.

पुलिस कर रही मामलें की छानबीन

जीप जलाने का यह मामला जोगिंदर नगर की धार पंचायत के पाबो गाँव का है. यहां शुक्रवार की रात सड़क किनारे खडी जीप को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि मामला बससी पुलिस चौकी में दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले तत्वों को तलाश कर रही है.

जीप मालिक ने जताया दो लोगों पे शक

वहीं जीप मालिक पवन कुमार ने बताया कि वह जिला परिषद चुनाव मतगणना के लिए पधर गये हुए थे. जहां रिश्तेदारों द्वारा गाड़ी के जलने की खबर दी गई. जीप के मालिक पवन कुमार ने दो लोगों पर शक जाहिर किया है, पवन ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान उनकी उन दो लोगों से बहस हो गई थी और उन्होंने ही गाड़ी फूंकने की धमकी दी थी.

ये भी पढे़ें: बरमाणा की 21 वर्षीय मुस्कान ने जीता जिला परिषद का चुनाव, मीना संधू को हराया

मंडी: जिला के जोगिंदरनगर में एक बार फिर शरारती तत्वों ने एक जीप को जलाकर अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. वारदात से उपमंडल में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले को सुलझाने के लिए जोगिंदर नगर पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये हैं. अभी तक दो लोगों पर जीप जलाने के संगीन आरोप लगे हैं. इससे पहले भी गत दिनों उपमंडल में शादी में हुई बहस के पश्चात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा डीजे मालिक की गाड़ी जला देने की घटना सामने आई थी.

पुलिस कर रही मामलें की छानबीन

जीप जलाने का यह मामला जोगिंदर नगर की धार पंचायत के पाबो गाँव का है. यहां शुक्रवार की रात सड़क किनारे खडी जीप को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि मामला बससी पुलिस चौकी में दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले तत्वों को तलाश कर रही है.

जीप मालिक ने जताया दो लोगों पे शक

वहीं जीप मालिक पवन कुमार ने बताया कि वह जिला परिषद चुनाव मतगणना के लिए पधर गये हुए थे. जहां रिश्तेदारों द्वारा गाड़ी के जलने की खबर दी गई. जीप के मालिक पवन कुमार ने दो लोगों पर शक जाहिर किया है, पवन ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान उनकी उन दो लोगों से बहस हो गई थी और उन्होंने ही गाड़ी फूंकने की धमकी दी थी.

ये भी पढे़ें: बरमाणा की 21 वर्षीय मुस्कान ने जीता जिला परिषद का चुनाव, मीना संधू को हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.