ETV Bharat / state

हिमाचल के सौरव ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता एकल खिताब, 3 राज्यों के खिलाड़ियों में था मुकाबला - himachal news

हिमाचल के सौरव बने नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता. पंजाब के लव सिंह ने जीता उप विजेता का खिताब.

विजेता खिलाड़ी
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 6:19 PM IST

मंडी: जिले के टाउन हॉल में चली तीन दिवसीय नॉर्थ जोन मातुल एवं संदीप मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का एकल खिताब हिमाचल के सौरव ने जीता. सौरव ने ये जीत पंजाब के लव सिंह को हराकर हासिल की. उन्‍होंने 21-18, 21-11 से लव सिंह को मात दी.

himachal's son gaurav won single title in badminton competition
विजेता खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में तीन प्रदेशों हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिला एकल में विजेता व उपविजेता हिमाचल की ही खिलाड़ी रही. इसमें विजेता दिव्या व उपविजेता साक्षी रही. ब्‍वायज अंडर-19 में जुब राम विजेता बने, जबकि धर्मेंद उपविजेता रहे. अंडर-17 में रतन विजेता व पुरंज्य उपविजेता बने. गर्ल्‍स अंडर-17 में आस्था विजेता रही, जबकि परीक्षा ने उपविजेता का खिताब हासिल किया.

विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए. जबकि उनके साथ अनिल शर्मा भी विशेष मेहमान रहे. इस मौके पर बैडमिंटन क्लब की ओर से दातुल चौहान, अतुल शर्मा, लखविंदर सिंह, सुरेंद्र, नरेंद्र, राजू, पारस, पीआर राणा, विद्या सागर, जितेंद्र वैद्य व नंद लाल चौहान आदि मौजूद रहे.

मंडी: जिले के टाउन हॉल में चली तीन दिवसीय नॉर्थ जोन मातुल एवं संदीप मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का एकल खिताब हिमाचल के सौरव ने जीता. सौरव ने ये जीत पंजाब के लव सिंह को हराकर हासिल की. उन्‍होंने 21-18, 21-11 से लव सिंह को मात दी.

himachal's son gaurav won single title in badminton competition
विजेता खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में तीन प्रदेशों हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिला एकल में विजेता व उपविजेता हिमाचल की ही खिलाड़ी रही. इसमें विजेता दिव्या व उपविजेता साक्षी रही. ब्‍वायज अंडर-19 में जुब राम विजेता बने, जबकि धर्मेंद उपविजेता रहे. अंडर-17 में रतन विजेता व पुरंज्य उपविजेता बने. गर्ल्‍स अंडर-17 में आस्था विजेता रही, जबकि परीक्षा ने उपविजेता का खिताब हासिल किया.

विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए. जबकि उनके साथ अनिल शर्मा भी विशेष मेहमान रहे. इस मौके पर बैडमिंटन क्लब की ओर से दातुल चौहान, अतुल शर्मा, लखविंदर सिंह, सुरेंद्र, नरेंद्र, राजू, पारस, पीआर राणा, विद्या सागर, जितेंद्र वैद्य व नंद लाल चौहान आदि मौजूद रहे.

हिमाचल के सौरव बने नार्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता
पंजाब के लव सिंह ने जीता उप विजेता का खिताब
महिला एकल का खिताब हिमाचल की दिव्या ने नाम

मंडी। मंडी टाउन हाल में चली तीन दिवसीय नार्थ जोन मातुल एवं संदीप मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का एकल खिताब हिमाचल के सौरव ने पंजाब के लव सिंह को हराकर जीता। उन्‍होंने 21-18, 21-11 से लव सिंह को मात दी। इस प्रतियोगिता में तीन प्रदेशों हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से आए खिलाडिय़ों ने भाग लिया। महिला एकल में विजेता व उपविजेता हिमाचल की ही खिलाड़ी रही। इसमें विजेता दिव्या व उपविजेता साक्षी रही। ब्‍वायज अंडर 19 में जुब राम विजेता बने जबकि धर्मेंद उपविजेता रहे। अंडर 17 में रत्तन विजेता व पुरंज्य उपविजेता बने। गर्ल्‍स अंडर 17 में आस्था विजेता रही जबकि परीक्षा ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। जबकि उनके साथ अनिल शर्मा भी विशेष मेहमान रहे। इस मौके पर बैडमिंटन क्लब की ओर से दातुल चौहान, अतुल शर्मा, लखविंदर सिंह, सुरेंद्र, नरेंद्र, राजू, पारस, पीआर राणा, विद्या सागर, जितेंद्र वैद्य व नंद लाल चौहान आदि मौजूद रहे।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.