ETV Bharat / state

Success Story: चीन में पढ़ाएगा किसान का बेटा संजय, बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ चयन - मंडी के डॉक्टर संजय कुमार

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रहने वाले 30 साल के डॉ. संजय कुमार चीन में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवाएं देंगे. बता दें कि डॉ. संजय कुमार को सालाना 25 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal News) (Sanjay Kumar will teach in China)

Sanjay Kumar will teach in China
डॉ. संजय कुमार (फाइल फोटो).
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 7:00 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के रोपड़ी गांव के 30 साल के डॉ. संजय कुमार चीन में बतौर Assistant Professor अपनी सेवाएं देंगे और वहां पर बच्चों को शिक्षित करेंगे. डॉ. संजय कुमार का चयन चीन के शियान स्थित जियोतोंग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेटिरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ है.

सालाना 25 लाख रुपये का पैकेज: डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विदेश में पढ़ाने का उनका सपना था और उसी को साकार करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था. जियोतोंग यूनिवर्सिटी में कई राउंड के ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ है. यह नियुक्ति 4 साल के अनुबंध आधार पर हुई है और इसके लिए सालाना 25 लाख (भारतीय रुपयों के अनुसार) का पैकेज मिलेगा.

चीन में सेवाएं देने के लिए हुए रवाना: डॉ. संजय कुमार ने बताया कि उनका चयन जनवरी 2023 में हो गया था, लेकिन उसके बाद Visa आदि की औपचारिकताओं को पूरा करने में समय लग गया और आज वो चीन में अपनी सेवाएं देने के लिए भारत से रवाना हो गए हैं. डॉ. संजय ने बताया कि विदेश में सेवाएं देने के बाद वे वापस अपने देश लौटेंगे और यहीं पर सेवाएं देंगे.

पिता करते हैं खेतीबाड़ी, मां संभालती है घर: डॉ. संजय कुमार के पिता भीम सिंह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करते हैं और उनकी माता डोमला देवी गृहणी हैं. एक छोटा भाई है जो प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. डॉ. संजय ने अभी शादी नहीं की है. डॉ. संजय ने जमा दो तक की शिक्षा थुनाग स्कूल से ग्रहण की और उसके बाद डिग्री कॉलेज बासा से ग्रेजुएशन की. एचपीयू से मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद JP यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में Phd की. इस दौरान उन्होंने कई निजी संस्थानों में बतौर टीचर अपनी सेवाएं भी दी.

ये भी पढ़ें- School Prayer in Kahluri Dialect: बिलासपुर के बंदला सरकारी स्कूल ने कहलूरी बोली में तैयार कर डाली स्कूल प्रेयर

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के रोपड़ी गांव के 30 साल के डॉ. संजय कुमार चीन में बतौर Assistant Professor अपनी सेवाएं देंगे और वहां पर बच्चों को शिक्षित करेंगे. डॉ. संजय कुमार का चयन चीन के शियान स्थित जियोतोंग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेटिरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ है.

सालाना 25 लाख रुपये का पैकेज: डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विदेश में पढ़ाने का उनका सपना था और उसी को साकार करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था. जियोतोंग यूनिवर्सिटी में कई राउंड के ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ है. यह नियुक्ति 4 साल के अनुबंध आधार पर हुई है और इसके लिए सालाना 25 लाख (भारतीय रुपयों के अनुसार) का पैकेज मिलेगा.

चीन में सेवाएं देने के लिए हुए रवाना: डॉ. संजय कुमार ने बताया कि उनका चयन जनवरी 2023 में हो गया था, लेकिन उसके बाद Visa आदि की औपचारिकताओं को पूरा करने में समय लग गया और आज वो चीन में अपनी सेवाएं देने के लिए भारत से रवाना हो गए हैं. डॉ. संजय ने बताया कि विदेश में सेवाएं देने के बाद वे वापस अपने देश लौटेंगे और यहीं पर सेवाएं देंगे.

पिता करते हैं खेतीबाड़ी, मां संभालती है घर: डॉ. संजय कुमार के पिता भीम सिंह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करते हैं और उनकी माता डोमला देवी गृहणी हैं. एक छोटा भाई है जो प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. डॉ. संजय ने अभी शादी नहीं की है. डॉ. संजय ने जमा दो तक की शिक्षा थुनाग स्कूल से ग्रहण की और उसके बाद डिग्री कॉलेज बासा से ग्रेजुएशन की. एचपीयू से मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद JP यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में Phd की. इस दौरान उन्होंने कई निजी संस्थानों में बतौर टीचर अपनी सेवाएं भी दी.

ये भी पढ़ें- School Prayer in Kahluri Dialect: बिलासपुर के बंदला सरकारी स्कूल ने कहलूरी बोली में तैयार कर डाली स्कूल प्रेयर

Last Updated : Aug 31, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.