ETV Bharat / state

महेंद्र सिंह के बयान पर संजय टंडन की प्रतिक्रिया, कहा- किसी के बोलने से कम नहीं होगी शिक्षकों की भूमिका

उपचुनावों की तैयारियों के बीच प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस कड़ी में हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal BJP co-incharge Sanjay Tandon) अपने 7 दिवसीय दौरे के दौरान मंडी जिले के सुंदरनगर पहुंचे हैं. मंगलवार को संजय टंडन ने सुंदरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा महेंद्र सिंह द्वारा दिया गया बयान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का बयान नहीं है. अगर उनसे से कोई भूल हुई है तो उन्हें अपने स्तर पर इसको लेकर सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह खुद ही इस बयान के ऊपर जवाब दें.

Himachal BJP co-incharge Sanjay Tandon
हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन.
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:04 PM IST

सुंदरनगर: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (jal shakti minister mahender singh thakur controversial statement) द्वारा शिक्षकों पर दिए गए विवादास्पद बयान पर हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के हिमाचल दौरे के बाद सूबे में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा दिए जा रहे बयान भाजपा को लगातार परेशानियों में डालता जा रहा है.

मंगलवार को हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal BJP co-incharge Sanjay Tandon ) अपने 7 दिवसीय दौरे के दौरान मंडी जिले के सुंदरनगर में मौजूद रहे. इस मौके पर संजय टंडन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने कहा उप चुनावों में प्रत्याशियों का चयन संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाएगा. उपचुनावों के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.

'शिक्षक को दिया गया है भगवान का दर्जा'

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के शिक्षकों पर दिए गए विवादस्पद बयान को लेकर संजय टंडन ने कहा कि शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया गया है और किसी के बोलने से शिक्षक की भूमिका कम नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया बयान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का बयान नहीं है. अगर महेंद्र सिंह ठाकुर से कोई भूल हुई है तो अपने स्तर पर इसको लेकर सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर खुद ही इस बयान के ऊपर जवाब दें.

कैबिनेट मंत्री ने बयान पर दी सफाई

बता दें कि महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'बंजार में बात मजाकिया अंदाज में कही गई थी. मजाक में जब कोई बात की जाती है तो अपनों के साथ की जाती है. परायों के साथ मजाक नहीं की जाती है. यदि किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.'

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम

इस दौरान दौरान संजय टंडन और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती (Syama Prasad Mukherjee birth anniversary) पर बूथ स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस मौके पर विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: IPH मंत्री की सफाई, 'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान वापस लेता हूं'

ये भी पढ़ें: 15 जुलाई से छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल, अभिभावकों की अनुमति जरूरी

सुंदरनगर: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (jal shakti minister mahender singh thakur controversial statement) द्वारा शिक्षकों पर दिए गए विवादास्पद बयान पर हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के हिमाचल दौरे के बाद सूबे में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा दिए जा रहे बयान भाजपा को लगातार परेशानियों में डालता जा रहा है.

मंगलवार को हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal BJP co-incharge Sanjay Tandon ) अपने 7 दिवसीय दौरे के दौरान मंडी जिले के सुंदरनगर में मौजूद रहे. इस मौके पर संजय टंडन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने कहा उप चुनावों में प्रत्याशियों का चयन संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाएगा. उपचुनावों के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.

'शिक्षक को दिया गया है भगवान का दर्जा'

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के शिक्षकों पर दिए गए विवादस्पद बयान को लेकर संजय टंडन ने कहा कि शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया गया है और किसी के बोलने से शिक्षक की भूमिका कम नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया बयान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का बयान नहीं है. अगर महेंद्र सिंह ठाकुर से कोई भूल हुई है तो अपने स्तर पर इसको लेकर सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर खुद ही इस बयान के ऊपर जवाब दें.

कैबिनेट मंत्री ने बयान पर दी सफाई

बता दें कि महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'बंजार में बात मजाकिया अंदाज में कही गई थी. मजाक में जब कोई बात की जाती है तो अपनों के साथ की जाती है. परायों के साथ मजाक नहीं की जाती है. यदि किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.'

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम

इस दौरान दौरान संजय टंडन और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती (Syama Prasad Mukherjee birth anniversary) पर बूथ स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस मौके पर विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: IPH मंत्री की सफाई, 'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान वापस लेता हूं'

ये भी पढ़ें: 15 जुलाई से छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल, अभिभावकों की अनुमति जरूरी

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:04 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.