मंडी: स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बढ़ती मौतों को लेकर अब हिम सुरक्षा अभियान चलाने जा रही है. इसको लेकर डीआरडीए सभागार में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में हिम सुरक्षा अभियान 1 माह तक चलाया जाएगा. इसमें पहले से बीमार लोगों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पूरे प्रदेश समेत मंडी जिला में भी ये अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाया जाएगा.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत बुजुर्गों को बचाने के लिए उनका डाटा अलग से तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी में पहले से अन्य बीमारी या कोरोना के लक्षण आते हैं तो उन्हें कैसे मैनेज किया जाए.
इस बारे में कार्य योजना तैयार की जाएगी. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया जाएगा. हिम सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने दो टीमों का गठन किया है, जिसमें 1300 सदस्यों को शामिल किया जाएगा.
एक टीम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी वहीं दूसरी टीम में आशा वर्कर्स को शामिल किया जाएगा. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत लोगों के निशुल्क टेस्ट लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत यदि किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका टेस्ट लिया जाएगा जिसके लिए पूरे जिला में 30 फ्लू क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे.